script

भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद गठबंधन के कुशल तिवारी से 20 हजार वोटों से आगे

locationसंत कबीर नगरPublished: May 23, 2019 04:16:16 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

प्रवीण को जहां अभी तक की मतगणना में 383476 मत मिले हैं तो वहीं कुशल तिवारी को 364681मत मिले हैं वोटों की गिनती जारी है

up news

भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद गठबंधन के कुशल तिवारी से 20 हजार वोटों से आगे

संत कबीर नगर. लोकसभा चुनाव के बाद वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रूझानों में देश में एक बार फिर मोदी सरकार की आना तय माना जा रहा है। वहीं यूपी मे भी महागठबंधन बनने के बाद भी भाजपा ने इस बार फिर अच्छा करने के कोशिश की है। यूपी में बीजेपी 60 के आंकड़े को पार करती देखी जा रही है। ऐसे में पूर्वांचल की हॅाट सीट हॅाट सीट संतकबीर नगर पर सबकी नजर बनी हुई है। यहां से भाजपा ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे व गोरखपुर से सपा के सांसद रहे प्रवीण निषाद को टिकट दिया। शुरूआती रूझान में भाजपा के प्रवीण निषाद तकरीबन 11 हजार मतों से पीछे चल रहे थे। लेकिन बाद में इन्होने अंतर कम करते हुए 20 हजार की लीड ले लिया है। प्रवीण को जहां अभी तक की मतगणना में 383476 मत मिले हैं तो वहीं कुशल तिवारी को 364681मत मिले हैं वोटों की गिनती जारी है।
संतकबीर नगर में छठे चरण के तहत मतदान हुआ था। यहां इस बार कुल 55.72 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2014 में 53.24 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस बार उत्तर प्रदेश की संत कबीर नगर लोकसभा सीट से 7 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। बीजेपी की तरफ से प्रवीण कुमार निषाद, गठबंधन की तरफ से बसपा के भीष्म शंकर, कांग्रेस के भाल चंद्र यादव प्रमुख रहे। अब तक कांग्रेस के भालचंद को 99526 वोट मिले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो