scriptजहरीली शराब से हुर्इ मौतों पर धर्मगुरु ने मोदी आैर योगी को लेकर कह दी ये आपत्तिजनक बात, देखें वीडियो | Muslim cleric controversial statement on PM Modi and CM Yogi | Patrika News

जहरीली शराब से हुर्इ मौतों पर धर्मगुरु ने मोदी आैर योगी को लेकर कह दी ये आपत्तिजनक बात, देखें वीडियो

locationसहारनपुरPublished: Feb 14, 2019 01:07:43 pm

Submitted by:

lokesh verma

मुस्लिम धर्मगुरु ने कहा, मोदी आैर योगी की खुद की आेलाद नहीं, वे दूसरों की आेलाद का दर्द क्या समझेंगे

pm modi and cm yogi

जहरीली शराब से हुर्इ मौतों पर धर्मगुरु ने मोदी आैर योगी को लेकर कह दी ये आपत्तिजनक बात

देवबंद. सहारनपुर मे जहरीली शराब पीने से हुई मोतों पर सरकार को घेरते हुऐ देवबंदी उलेमा मौलाना कारी मुस्तफा ने सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि ओलाद का दर्द वो ही समझ सकता है, जिसकी ओलाद होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ओलाद का दर्द क्या समझेंगे। इनकी तो खुद ओलाद नहीं है ऐसे मे इन्हें सरकार चलाने का कोई हक नहीं है। मुस्लिम धर्मगुरु के इस बयान को भाजपा के देवबंद नगर अध्यक्ष गजराज राणा के बयान पर पटलवार माना जा रहा है, जिसमें भाजपा नेता ने कहा था कि शराब पीकर मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं देना चाहिए। यह एक गलत प्रथा है। इस हादसे में मरने वालों ने अवैध तरीके से अवैध शराब का सेवन किया था, ऐसे में उनके परिजनों को मुआवजा देना गलत है।
यह भी पढ़ें

सरेआम दरोगा ने दिखार्इ दबंगर्इ, बहन के सामने भार्इ का किया ये हाल, देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब के काले धंधे के कारण उत्तर प्रदेश आैर उत्तराखंड में 100 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इस पर देवबंदी उलेमा मौलाना कारी मुस्तफा ने दुख जताते हुए पीएम मोदी आैर सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि खासतौर से सहारनपुर के गांवों में जो हालात पैदा हुए हैं, मैं समझता हूं जिनकी खुद औलाद नहीं है, वे इस दर्द को क्या समझेंगे। चाहे वो सीएम योगी हों या चाहे पीएम मोदी। दर्द उसी को होता है, जिसकी औलाद होती है। जिनके बच्चे गए हैं इस दर्द को वे ही जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सरकार चलाने का भी कोई हक नहीं है, जो किसी के बच्चे के दर्द को अपना दर्द न समझ सकें। आैर इस काले धंधे पर रोक न लगा सकें। उन्होंने आगे कहा कि हम जहरीली शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई चाहते हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हैं कि कोर्ट उनको फांसी की सजा दिलाए और इस पर सख्त से सख्त कदम उठाए, ताकि यह काला धंधा बंद हो।
यह भी पढ़ें

जानिये, आखिर क्या है क्रिकेटर सुरेश रैना की मौत की खबर का पूरा सच

यह कहा था भाजपा नेता ने

भाजपा नेता गजराज राणा ने अपने बयान में कहा था कि शराब पीकर मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा नहीं देना चाहिए। यह एक गलत प्रथा है। इस हादसे में मरने वालों ने अवैध तरीके से अवैध शराब का सेवन किया था, ऐसे में उनके परिजनों को मुआवजा देना गलत है। अगर आज इनको मुआवजा दिया गया तो एक गलत प्रथा उत्तर प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देशभर में शुरू हाे जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो