script

भीम आर्मी प्रमुख से मिलने पहुंचे विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कह दी ये बड़ी बात, राजनीतिक गलियाराें में मची खलबली

locationसहारनपुरPublished: Sep 26, 2018 10:43:53 am

Submitted by:

shivmani tyagi

भीम आर्मी प्रमुख से मिले बड़गाव विधायक जिग्नेश मेवाणी ने की भाजपा की मुखालफत, मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ काे दी चेतावनी

saharanpur news

jignesh

सहारनपुर।

गुजरात राज्य की बड़गाम विधान सभा सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने सहारनपुर पहुंचकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर से मुलाकात की आैर यूपी के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ काे खुले शब्दाें में चेतावनी दे डाली। मेवाणी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री जान लें कि, अगर देश में रहना हाेगा ताे संविधान-संविधान कहना हाेगा। यह बात विधायक जिग्नेश मेवाणी ने चंद्रशेखर के छुटमलपुर स्थित आवास पर, ”यूपी में रहना हाेगा याेगी-याेगी कहना हाेगा” नारे पर पलटवार करते हुए कही। इस दाैरान जिग्नेश मेवाणी ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आैर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ही भाजपा का विकल्प बनेंगे।
यह भी पढ़ेंः बरसात से फसल नुकसान की सूचना देने के लिए जारी हुआ टाेल फ्री नंबर, इस नंबर देनी है सूचना

जिग्नेश मेवाणी ने दाेपहर के समय छुटमलपर स्थित चंद्रशेखर के आवास पर पहुंचे। यहां उन्हाेंने कहा कि भाजपा सरकार में दलिताें पर अत्याचार किए जा रहे हैं। चंद्रशेखर का काेई कसूर नहीं था, पुलिस के पास पर्याप्त सबूत भी नहीं थे बावजूद इसके भाजपा सरकार ने चंद्रशेखर काे इतने समय तक जेल में रखा। देश में आज एमरजेंसी हालात हाे गए हैं। दलिताें का खुला उत्पीड़न किया जा रहा है अगर काेई आवाज उठाता है ताे जेल में बंद कर दिया जाता है। दिल्ली में संविधान की प्रतियां जलाई जाती हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी कुछ नहीं बाेलते।
यह भी पढ़ेंः सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस युवक की करतूत, अब पुलिस काे है इसकी तलाश, आप भी देखिए वीडियाे

जिग्नेश ने कहा रक्षा बंधन पर करेंगे बड़ा खुलासा

सहारनपुर पहुंचे विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि यूपी में बसपा सुप्रीमाें मायावती आैर चंद्रशेखर ही भाजपा का विकल्प बनेंगे। इस दाैरान उनसे सवाल किया गया कि बसपा सुप्रीमाें ने हाल ही में जाे बयान दिया कि चंद्रशेखर से उनका काेई नाता नहीं है ताे इस बयान पर क्या कहेंगे ? इस सवाल के जवाब में जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि बहनजी नाराज हाे सकती हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वह हमारी बहन नहीं हैं। विधायक ने कहा कि रक्षा बंधन आने दीजिए हम बहन मायावती से राखी बंधवाएँगे तब सभी काे पता चल जाएगा कि बहन मायावती नाराज नहीं हैं।
यह भी पढ़ेंः दरिंदगीः शादी के चार साल बाद भी गंदी डिमांड नहीं हुई पूरी ताे पत्नी ताे छत से फेंका, जानिए क्या चाहता था पति

यह भी बाेल गए जिग्नेश

विधायक जिगनेश मेवाणी ने यह भी कहा कि देशभर में चलाया जा रहा दलित मूवमेंट किसी काे विधायक सांसद बनाने के लिए नहीं बल्कि दलिताें की आवाज काे बुलंद करने आैर समाज में फैली छूआछूत की बीमारी काे खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है। जिगनेश ने चंद्रशेखर की मां कमलेश देवी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो