scriptयूपी: देवबंद में दुर्घटना के बाद गुस्साएं लाेगाें ने पुलिस काे दाैड़ाया, मीडियाकर्मियाें के साथ भी अभद्रता, कैमरा ताेड़ा | crime in up after road accident | Patrika News

यूपी: देवबंद में दुर्घटना के बाद गुस्साएं लाेगाें ने पुलिस काे दाैड़ाया, मीडियाकर्मियाें के साथ भी अभद्रता, कैमरा ताेड़ा

locationसहारनपुरPublished: Jan 19, 2019 04:07:24 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

सहारनपुर के देवबंद में सड़क हाद्से के बाद दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने खाेया आपा, स्थानीय पुलिस के साथ लगानी पड़ी पीएसी

saharanpur

police

सहारनपुर। देवबंद कस्बे में हाईवे फ्लाईआेवर के नीचे एक ट्रक ने बाइक सवार युवक काे कुचल दिया। इस दुर्घटना पर गुस्साए लाेगाें ने माैके पर जाम लगा दिया। यहां पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने जाम खुलवाने की काेशिश की ताे भीड़ ने पुलिसकर्मी काे भी दाैड़ा लिया। इस दाैरान मीडियाकर्मियाें के साथ भी अभद्रता की गई। वीडियाे बानाने पर देवबंद के ही एक मीडियाकर्मी का माेबाईल फाेन भी ताेड़ दिया। इस तरह करीब दाे घंटे तक भीड़ ने जाम लगाए रखा। बाद में प्रशासन ने पीड़ित परिवार काे मुआवजा राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया ताे मामला शांत हाे सका।
देवबंद के ही मोहल्ला कायस्वाड़ा कालाेनी का रहने वाला चांद अपने भतीजे दिलावर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बजरी से भरे एक ट्रक ने इनकी बाइक काे चपेट में ले लिया। इस दुर्गटना में दिलावर की ट्रक के पहिए के नीचे कुचल गया आैर इसकी माैके पर ही माैत हाे गई। घायल हुए रिजवान ने तुरंत घटना की सूचना परिजनाें काे दी। दुर्घटना के बाद इकट्ठा हुई भीड़ काे रिजवान ने बताया कि ट्रक ने एक अन्य बाइक सवार काे भी अपनी चपेट में लिया है। यह सुनकर भीड़ ने ट्रक चाल काे पकड़ लिया आैर पुलिस काे दे दिया। इस दुर्घटना से गुस्साए लाेगाें ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। माैके पर हंगामा देख यहां पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने जाम खुलवाने की काेशिश ताे गुस्साई भीड़ ने इसे भी दाैड़ा लिया। इसी भीड़ ने वीडियाे बनाने की काेशिश कर रहे पत्रकाराें के साथ भी अभद्रता कर दी आैर सूफियान अल्वी नाम मीडियाकर्मी का कैमरा भी ताेड़ दिया। हालात बिगड़ते देख कई थानाें की फाेर्स आैर पीएससी के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ सिंह ने मौके पर पहुंचे। इस तरह करीब दाे घंटे तक हाईवाेल्टेज ड्रामा चलता रहा। बाद में मुआवजे के आश्वासन के बाद हंगामा करने वाले शांत हाे सके। पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल हुए मीडियाकर्मी की तहरीर पर अज्ञात लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो