script

देवबंद: मदरसे में बंधक बनाकर छात्रा की पिटाई, संचालिका ने बताई चाैंका देने वाली वजह, देंखे वीडियाे-

locationसहारनपुरPublished: Jan 28, 2019 12:18:05 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

जिन्न भगाने के नाम पर देवबंद एक मदरसे में युवती काे दी गई तरह-तरह की यातनाएं रखा गया भूखा, जानिए कैसे खुला राज

deoband

girl

देवबंद। दीनी तालीम हांसिल कर रही छात्रा के साथ मदरसे में बेरहमी से मारपीट करने आैर तरह-तरह की यातनाएं देने का मामला सामने आया है। आराेप है कि युवती का भाेजन बंद कर दिया गया आैर उसे बाल खींचने के साथ-साथ कड़ाके की ठंड में ठंडा पानी डालकर पीटा गया। पीडि़त छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आराेपियाें के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि जब मदरसा संचालिका से छात्रा पर हुए उत्पीड़न के बारे में पूछा ताे मदरसा संचालिका ने कहा कि लड़की खुद पर जिन्न आने का ढाेंग कर रही थी इसलिए उसे पीटा गया।
पड़ाेसी जिले शामली निवासी शकील ने अपनी पंद्रह वर्षीय लडक़ी मुस्कान को करीब पांच माह पूर्व नगर के मोहल्ला पठानपूरा स्थित लड़कियों के एक मदरसे में दीनी तालीम हांसिल करने के लिए दाखिला दिलाया था। इसके बाद से मुस्कान मदरसे के भीतर रह कर दीनी तालीम हासिल कर रही थी। घटना शनिवार की रात की है। आराेपाे के मुताबिक मुस्कान के साथ मदरसे में जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं छात्रा के हाथ पैर बांधते हुए उस पर ठंडा पानी भी डाला गया और खाना पीना बंद कर दिया गया। रविवार को छात्रा के पिता मुस्कान को बदहवास हालत में लेकर कोतवाली पहुंचे और मदरसा संचालिका के पुत्र एवं पुत्रवधु पर मारपीट व थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की। पीडि़त छात्रा के पिता शकील के मुताबिक मदरसे की ही कुछ छात्राओं ने फोन कर उन्हें सूचना दी कि बीती रात मुस्कान के साथ जमकर मारपीट की गई है। सूचना मिलने पर वह देवबंद पहुंचा तो उसने अपनी पुत्री को मदरसे में बंधक बना पाया। आरोप है कि मदरसा संचालिका द्वारा शनिवार से उसे कुछ खाने पीने के लिए भी नहीं दिया है। इतना ही नहीं मारपीट के बाद उसके ऊपर ठंडा पानी भी डाला गया। जिससे उसकी हालत बिगड़ी गई है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया है। वहीं, मदरसा संचालिका का कहना है कि पांच माह पूर्व मुस्कान का मदरसे में दाखिला कराया गया था। दाखिले के बाद उन्हें पता चला कि मुस्कान के ऊपर जिन्नात का असर है। करीब दस दिन पूर्व परिजन इलाज के लिए मुस्कान को कलियर भी लेकर गए थे। मदरसा संचालिका के मुताबिक शनिवार की देर शाम अचानक मुस्कान पर जिन्नात आ गए और उसने शोर मचाते हुए मदरसे में रखा सामान इधर उधर फेंकना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। प्रबंधतंत्र द्वारा छात्रा को होश में लाने के लिए उसके ऊपर पानी डाला गया आैर दुआ पढक़र दम करते हुए जिन्नात भगाने के लिए एक दो रहपट भी लगाए गए थे। उधर पुलिस का कहना है कि छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो