script

VIDEO: अब भीम आर्मी ने भी लोकसभा चुनाव के लिए खोले पत्ते, चंद्रशेखर ने कहा अगर इस पार्टी का हो दलित उम्मीदवार भी तो समाज उसे वोट न दे

locationसहारनपुरPublished: Jan 14, 2019 02:42:41 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने बीजेपी को हराने के लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन को बताया जरुरी

bhim army

गठबंधन के बाद लोकसभा चुनाव के लिए भीम आर्मी ने खोले पत्ते, चंद्रशेखर ने कहा अगर इस पार्टी का हो दलित उम्मीदवार भी तो समाज उसे वोट न दे

सहारनपुर। बसपा सपा गठबंधन की घाेषणा हाेते ही भीम आर्मी ने भी चुनाव 2019 काे लेकर अपने पत्ते खाेल दिए हैं। सहारनपुर में आयाेजित जनसभा काे संबाेधित करते हुए भीम आर्मी चीफ ने कहा कि, गठबंधन जरूरी था आैर भीम आर्मी भाजपा काे हराने के लिए गठबंधन का समर्थन करेगी। आरक्षण काे लेकर भी चंद्रशेखर ने विराेध जताया आैर कहा कि भाजपा दलित विराेधी है यह भाजपा ने दाे दिन में सवर्णाें काे आरक्षण देकर जता दिया है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पहले भाजपा के विराेध करते हुए आगामी 2019 के चुनाव में गठबंधन का समर्थन करने की बात कही आैर लाेगाें से कहलवाया कि आगामी चुनाव में गठबंधन काे वाेट देंगे। इसके बाद चंद्रशेखर ने स्थानीय प्रशासन पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया और अफसरशाही काे खुले शब्दाें में चुनाैती देते हुए कहा कि भीम आर्मी काे प्राेग्राम करने की अनुमति तक नहीं देते हाे, हमारी सरकार आने दाे फिर आपकाे हम नाैकरी कराएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो