script

आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, शादी संबंध की चल रही थी बात

locationसागरPublished: Oct 15, 2019 05:01:30 pm

Submitted by:

Samved Jain

आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, शादी संबंध की चल रही थी बात,किराए के कमरे में साथी आरक्षक के साथ रहता था मृतक,आत्महत्या की वजह तलाशने मोबाइल खंगाल रही पुलिस,गैरतगंज थाने में तैनात था

आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, शादी संबंध की चल रही थी बात

आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, शादी संबंध की चल रही थी बात

सागर. रायसेन के गैरतगंज पुलिस थाने में तैनात आरक्षक ने सोमवार सुबह सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आरक्षक सागर के पटकुई-बरारू का निवासी था और गैरतगंज में धनगांव रोड पर साथी आरक्षक के साथ किराए के कमरे में रहता था। सोमवार सुबह जब साथी बाजार गया था तभी उसने रायफल से खुद को गोली मार ली। आरक्षक की इस समय शादी संबंधी बात परिवार वाले चला रहे थे, ऐसी जानकारी मिली है।
आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, शादी संबंध की चल रही थी बात
आरक्षक की आत्महत्या की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन आरक्षक ने खुद को गोली क्यों मारी, आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी इस संबंध में अधिकारी दिनभर चुप्पी साधे रहे। वहीं परिजन भी बेटे के इस कदम से शोक में डूबे रहे। सोमवार शाम को शव सागर में साबूलाल मार्केट क्षेत्र स्थित चचेरे भाई असलम राइन के घर लाया गया। यहां से निकाले गए जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शहजाद को अंतिम विदाई देने शामिल हुए।

कुछ दिन पहले ही आया था सागर
आरक्षक शहजाद कुछ दिन पहले ही नवरात्र के समय सागर आया था लेकिन ड्यूटी के कारण कुछ घंटे बाद ही वापस लौट गया था। परिवार में उसके शादी संबंध को लेकर भी बात चल रही थी। घर में शहजाद के अलावा एक छोटा भाई सरफराज राइन भी है। पटकुई-बरारू में शहजाद के पिता के पास अ’छी खेती भी है।

आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारी, शादी संबंध की चल रही थी बात

आत्महत्या की वजह से सब अनजान
परिजनों के अनुसार शहजाद काफी होशियार था। 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद ही उसने आरक्षक की तैयारी की और पुलिस विभाग में शामिल हो गया। वह सप्ताह भर पहले घर आया था लेकिन किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया। गैरतगंज में ड्यूटी के चलते कोई परेशानी हो तो उसके बारे में उन्हें पता नहीं है।

छह साल से कर रहा था नौकरी
जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के पटकुई-बरारू में रहने वाले शेख हसन राइन का पुत्र शहजाद राइन(24) छह साल से पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर कार्यरत था। वह गैरतगंज थाने में तैनात था। सोमवार सुबह थाने से शहजाद के घर उसकी आत्महत्या की खबर पहुंची तो परिवार में मातम छा गया। पटकुई-बरारू में आस-पड़ोस में रहने वाले भी राइन परिवार के घर पहुंचने लगे।

ट्रेंडिंग वीडियो