scriptशिक्षकों को उनकी सहमति पर ही करें रिलीव: कियावत | video conferencing | Patrika News
सागर

शिक्षकों को उनकी सहमति पर ही करें रिलीव: कियावत

जिन शिक्षकों की ऑनललाइन पोर्टल पर जानकारी गलत अपलोड हो गई है उनके ट्रांसफर निरस्त किए जाएंगे

सागरAug 25, 2019 / 01:36 pm

Satish Likhariya

video conferencing

video conferencing

सागर. लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत द्वारा शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। जिसमें ट्रांसफर नीति पर चर्चा हुई । कियावत ने कहा है कि जिन शिक्षकों की ऑनललाइन पोर्टल पर जानकारी गलत अपलोड हो गई है उनके ट्रांसफर निरस्त किए जाएंगे । जानकारी के अनुसार प्रदेश में करीब डेढ़ हजार शिक्षक ऐसे हैं जिनकी जानकारी ही पोर्टल पर गलत फीड हो गई थी यह मामला पत्रिका ने शुक्रवार को उठाया था।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने 250 से ज्यादा शिक्षकों की काउंसिलिंग कर जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन फीड कर दी है। जिन शिक्षकों ने तबादले के लिए सहमति जताई है, उनके आदेश जल्द ही भोपाल से जारी होंगे। असहमति जताने वाले शिक्षकों के तबादले निरस्त कराने के प्रस्ताव भी भेजे जा रहे हैं। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग में यह भी कहा गया है कि संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो शिक्षक अभी रिलीव और ज्वॉइन नहीं हुए हैं उन्हें व्यक्तिगत रूचि लेते हुए पूर्ण कराएं। इसके अलावा ऐसे शिक्षकों को सख्ती से रिलीव न किया जाए जो अपना स्थानांतरण कतिपय कारणों से निरस्त कराना चाहते हैं।इस संबंध में सभी संकुल प्राचार्यों को तत्काल जानकारी भेज दी जाए। रिलीविंग एवं ज्वॉइनिंग के लिए 24 अगस्त आखिरी तारीख नहीं है। शिक्षक विहीन हो रही शालाओं में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पोर्टल पर रिक्तियां जल्द जारी की जाएंगी। इनमें प्राथमिकता के आधार पर
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाना है। इसके बाद संबंधित शालाओं से शिक्षकों को भार मुक्त किया जाएगा। जिन शिक्षकों ने जिले से बाहर अपने तबादले के लिए आवेदन किए हैं उनके तबादला आदेश निरस्त करने की कार्रवाई भी भोपाल स्तर से
की जाएगी।

Home / Sagar / शिक्षकों को उनकी सहमति पर ही करें रिलीव: कियावत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो