script10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए 12750 छात्र-छात्राएं, महंगी फीस से 4 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन | school mp | Patrika News
सागर

10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए 12750 छात्र-छात्राएं, महंगी फीस से 4 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की परीक्षा रिजल्ट 24 अप्रेल को जारी हुआ थी। जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 7303 एवं 5402 हॉयर सेकेंड्री के विद्यार्थी फेल हुए हैं

सागरMay 05, 2024 / 08:19 pm

रेशु जैन

school mp

school mp sagar

रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज

सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की परीक्षा रिजल्ट 24 अप्रेल को जारी हुआ थी। जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 7303 एवं 5402 हॉयर सेकेंड्री के विद्यार्थी फेल हुए हैं। रुक जाना नहीं योजना के तहत 5 मई तक परीक्षा फॉर्म भरे जाना है, लेकिन कम संख्या में विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। अब तक रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा देने के लिए 4 हजार विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है। परीक्षा में लगने वाले ज्यादा फीस के चलते विद्यार्थी आवेदन नहीं कर रहे हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों का मानना है कि फेल विद्यार्थी पढ़ाई न छोड़ दें, उनके साल का नुकसान न हो इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षा में शामिल करवाकर परीक्षा दिलवाने का टारगेट दिया गया है। मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव प्रभातराज तिवारी ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों के लिए निर्देश जारी किए हैं कि 10 वीं और 12 वीं के सरकारी स्कूलों के सभी फेल हुए विद्यार्थियों का रुक जाना नहीं योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जाए।

5वीं-8वीं के विद्यार्थियों की पुन: परीक्षा 3 जून से

सागर. स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा सत्र के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर को राज्य शिक्षा केंद्र ने पत्र लिखा है। पुन: परीक्षा 3 जून से 8 जून के मध्य होगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की प्रविष्टि के संबंध में कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गए हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाए। इन कक्षाओं के पुन: परीक्षा केंद्र जनशिक्षा केंद्र पर ही निर्धारित किए जाएं। छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केंद्र राज्य शिक्षा केंद्र की अनुमति से बनाया जा सकेगा। परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने का दायित्व संबंधित शाला प्रमुख और शिक्षकों का होगा।
वर्शन

रुक जाना नहीं योजना के तहत अधिक से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन कराए जा रहे हैं। आज अंतिम तारीख है। अब तक चार हजार से विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

अरविंद जैन, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News/ Sagar / 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल हुए 12750 छात्र-छात्राएं, महंगी फीस से 4 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो