script

वार्ड वृद्धि के प्रस्ताव पर सहमति, सरदार पटेल के नाम पर होगा कृषक स्टेडियम

locationसागरPublished: Oct 16, 2019 03:51:36 pm

Submitted by:

manish Dubesy

वार्ड वृद्धि के प्रस्ताव पर सहमति, सरदार पटेल के नाम पर होगा कृषक स्टेडियम

वार्ड वृद्धि के प्रस्ताव पर सहमति, सरदार पटेल के नाम पर होगा कृषक स्टेडियम

वार्ड वृद्धि के प्रस्ताव पर सहमति, सरदार पटेल के नाम पर होगा कृषक स्टेडियम

नपा का विशेष सम्मेलन
रहली. नगरवासियों द्वारा वार्ड बृद्वि की मांग के लिए लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा था जिसके लिए नगरहित में अनशन भी किया गया था। जिसके बाद एसडीएम सीएल वर्मा ने प्रभारी सीएमओ एनएन पाण्डे को प्रस्ताव लाने के लिए निर्देशित किया था। मंगलवार को नगरपालिका परिषद का विशेष सम्मेलन नपाध्यक्ष रेखा हजारी की अध्यक्षता में बुलाया गया। जिसमें वार्ड वृद्वि के प्रस्ताव को भी शामिल किया गया जिसे परिषद ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया। प्रभारी सीएमओ पाण्डे ने बताया कि परिषद में विचार विमर्श उपरांत निर्णय लिया गया कि आम नागरिकों की मांग अनुसार एवं उपरोक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण वार्ड वृद्वि /सीमा वृद्वि के संदर्भ में सर्वसहमति से शासन के समीप प्रस्तुत किया जाए एवं शासन से प्राप्त आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाए।
अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत- बैठक में शहर सरकार आपके द्वार में आए आवेदनों के निराकरण के संबंध में चर्चा हुई। नगर क्षेत्रांर्गत कृषक स्टेडियम को नगरपालिका के हस्तांतरित करने हेतु एवं नाम परिवर्तित कर लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष सपना साहू,पार्षद शरीफ अली, डेलन सिंह, अंतिम जैन, अशोकरानी अहिरवार, कविता साहू, आरती शुक्ला, तारारानी यादव, प्रथम सिंह, सहित पार्षद उपस्थित रहे।
वार्ड 6 एवं 8 में निपटाईं जन समस्याएं
नगरपालिका परिषद रहली द्वारा मंगलवार को वार्ड 6 एवं 8 में आयोजित होने वाले शहर सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन नदी मोहल्ला में किया गया। दोनो ही वार्डो में 15.67 लाख की लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकापर्ण किया गया।

 

ट्रेंडिंग वीडियो