scriptजिले के 15 लाख मतदाता 2 हजार से ज्यादा केंद्रों पर करेंगे मतदान | Polling will be done at more than 2,000 centers | Patrika News
सागर

जिले के 15 लाख मतदाता 2 हजार से ज्यादा केंद्रों पर करेंगे मतदान

31 जुलाई को मतदाता सूची के प्रथम प्रारूप प्रकाशन हो चुका है।

सागरAug 07, 2018 / 05:49 pm

गुलशन पटेल

Polling will be done at more than 2,000 centers

Polling will be done at more than 2,000 centers

सागर. जिले की आठ विधानसभाओं में इस बार दो हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रथम प्रारूप के अनुसार 15 लाख 89 हजार 324 मतदाता मतदान करेंगे। यह जानकारी सोमवार को रोल पे्रक्षक व संभागायुक्त मनोहर दुबे ने दी। वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव संबंधी कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

31 जुलाई को मतदाता सूच के प्रथम प्रारूप प्रकाशन हो चुका है

उन्होंने बताया कि जिले में 8 विधानसभा क्षेत्र में 2097 मतदान केन्द्र हैं। 31 जुलाई को मतदाता सूची के प्रथम प्रारूप प्रकाशन हो चुका है। 21 अगस्त तक निर्वाचक नामावली में नाम जोडऩे से शेष रहे मतदाताओं से फार्म 6,7,8 के जरिए नाम जुड़वाए या त्रुटियां सुधरवाई जा सकती हैं।

मतदान केन्द्रों की पहचान कर जानकारी प्रदान कर सकते हैं
दुबे ने कहा कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल की ओर से मतदान केन्द्रवार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त किए जाएं।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए समुचित व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा

साथ ही राजनीतिक दल भी संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर जानकारी प्रदान कर सकते हैं। मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए समुचित व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा।

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल पटेल, डॉ. सुखदेव मिश्रा, नीरज केशरवानी सहित अन्य पार्टियों के पदाधिकारी, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, उपायुक्त प्रभा श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर सीपी पटेल मौजूद थे।

बीएलओ के संबंध में शिकायत अधिकारी से की जा सकती है
बीएलओ के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी या उप निर्वाचन अधिकारी से की जा सकती है। कमिश्नर दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय मतदाता सेवा प्रोर्टल पर भी ऑनलाइन नाम जोडऩे, हटाने व संशोधन के आवेदन किए जा सकते हैं। इसके अलावा टोल-फ्री नम्बर 18002334840 पर भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
यह है स्थिति
जिलें में विधानसभा – 8
कुल मतदाता – 1589324
पुरूष मतदाता – 849,061
महिला मतदाता – 740,236
अन्य मतदाता – 27

Hindi News/ Sagar / जिले के 15 लाख मतदाता 2 हजार से ज्यादा केंद्रों पर करेंगे मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो