scriptपुलिस की लापरवाही : 40 मिनट पटरी पर पड़ा रहा शव, ट्रेन गुजरती रहीं | Police negligence | Patrika News

पुलिस की लापरवाही : 40 मिनट पटरी पर पड़ा रहा शव, ट्रेन गुजरती रहीं

locationसागरPublished: Jul 16, 2019 12:42:23 pm

Submitted by:

Satish Likhariya

सूचना देरी से मिलने के कारण समय पर नहीं पहुंची मकरोनिया पुलिस

Police negligence

Police negligence

सागर. मकरोनिया में रेलवे गेट नंबर 29 के पास सोमवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने के बाद वृद्ध महिला का शव पटरी पर पड़ा रहा और कई ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती रहीं। करीब 40 मिनट बाद मकरोनिया थानों को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को मौके से उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार सेंमरा बाग निवासी ७० वर्षीय वृद्ध महिला पार्वती पत्नी सुखलाल सेन सोमवार सुबह रेलवे गेट नंबर २८ और २९ के बीच पटरी पार कर रही थीं। पटरी पार करने के दौरान वे ट्रेन पर ध्यान नहीं दे पाई और उसकी चपेट में आ गई। ट्रेन से टकराने के बाद वृद्धा ने दम तोड़ दिया और शव पटरियों के बीच
पड़ा रहा।
महिला की ट्रेन की चपेट में आने की सूचना लोगों ने स्टेशन और जीआरपी को दी लेकिन मामला मकरोनिया थाने का होने से शव लेने जीआरपी नहीं पहुंची। करीब 40 मिनट बाद जब सूचना आई तब मकरोनिया थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच आसपास लगी भीड़ के माध्यम से शव की शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों तक सूचना भी भेज दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो