scriptउम्मीद से ज्यादा रीत रहा राजघाट, बांध में अब मात्र 30 सेंटीमीटर पानी ही बचा | Only 30 CM water left in Dam | Patrika News

उम्मीद से ज्यादा रीत रहा राजघाट, बांध में अब मात्र 30 सेंटीमीटर पानी ही बचा

locationसागरPublished: May 21, 2019 10:06:31 pm

507.80 मीटर पर पहुंचा जलस्तर, निगम प्रशासन ने पानी लिफ्टिंग साइट पर रखवाए मड पंप, मई माह का महीना निकलना ही मुश्किल

Only 30 CM water left in Dam

उम्मीद से ज्यादा रीत रहा राजघाट, बांध में अब मात्र 30 सेंटीमीटर पानी ही बचा

सागर. राजघाट बांध में जलस्तर को लेकर करीब बीस दिन पहले जो अनुमान लगाया गया था वह पूरी तरह से गलत साबित हो रहा है। बांध का जलस्तर बहुत तेजी से नीचे आया है और बांध में अब महज 30 सेंटीमीटर पानी ही बचा है। मंगलवार को बांध का जलस्तर 507.80 मीटर रेकॉर्ड किया गया जबकि 15 मई को जलस्तर 508.10 मीटर पर था। बीते 6 दिनों में बांध में प्रतिदिन औसतन 5 सेंटीमीटर की गति से पानी कम हुआ है जो पूर्व की वर्षों में तुलना में करीब आधा इंच ज्यादा है।

लिफ्टिंग साइट पर रखे गए मड पंप
नगर निगम के जलप्रदाय विभाग की टीम ने मंगलवार को राजघाट पहुंचकर क्लीयर वॉटर पंप के पास रखे उज्जैन के मड पंपों को बांध में पानी लिफ्टिंग की साइट पर रखवाया। जिस गति से बांध में जलस्तर गिर रहा है उसके मुताबिक निगम प्रशासन को मई के महीने में ही पानी लिफ्टिंग करनी पड़ सकती है। हालांकि निगमायुक्त अनुराग वर्मा ने पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे कि नदी से पानी लिफ्टिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

65 दिन में 2.59 मीटर पानी खर्च
राजघाट बांध के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 65 दिनों में 2.59 मीटर पानी खर्च हुआ है। 17 मार्च 2019 को बांध का जलस्तर 510.39 मीटर था जो 21 मई को 507.80 मीटर पर पहुंच गया। इस लिहाज से प्रतिमाह करीब सवा मीटर पानी यानि प्रतिदिन चार सेंटीमीटर से ज्यादा पानी बांध से खर्च हुआ है।

 

फैक्ट फाइल
– 17 मार्च 2019 को 510.39 मीटर
– 15 मई 2019 को 508.10 मीटर
– 21 मई 2019 को 507.80 मीटर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो