scriptMP Elections 2018 पड़ोसियों, रिश्तेदारों एवं मित्रों को एेसे करें मतदान के लिए प्रेरित | MP Elections 2018 Inspired to vote for neighbors relatives and friends | Patrika News

MP Elections 2018 पड़ोसियों, रिश्तेदारों एवं मित्रों को एेसे करें मतदान के लिए प्रेरित

locationसागरPublished: Sep 21, 2018 05:15:54 pm

Submitted by:

manish Dubesy

अध्ययन का कोई शॉर्ट कट नहीं होता: सिंह

MP Elections 2018 Inspired to vote for neighbors relatives and friends

MP Elections 2018 Inspired to vote for neighbors relatives and friends

चुनाव पाठशाला व बीएजी की बैठक
सागर. चुनाव पाठशाला एवे बूथ एवेयर्स गु्रप (बीएजी) की बैठक गुरूवार को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने कॉलेज के के विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरुकता संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि वे अपने पड़ोसियों, रिश्तेदारों एवं मित्रों से अनुरोध कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करे। जिन्दगी में अनेक शॉर्टकट होते हैं लेकिन अध्ययन का कोई शॉर्टकट नहीं होता। जो लोग सफल हुए हैं निश्चित ही उन्होंने अशफल व्यक्तियों से ज्यादा प्रयास किए होगे। मोबाईल और नेट पर समय न देकर अपने-आप को समय देना होगा।
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाने का वास्तविक उद्देश्य भी यह है कि, युवा चुनाव के पहले बातचीत करके ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करे जो मतदान करने में हिचकते हैं साथ ही और ऐसे मतदाताओं की भी पहचान करे जिन्होंने अभी तक सभी मतदान में भागिदारी की है, उनके साथ सेल्फी बिथ प्रॉउड के साथ सोशल मीडिया में शेयर करें।संचालक एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. जीएस रोहित ने कहा कि चुनाव आयोग ने जो 82 प्रतिशत से अधिक का लक्ष्य इस चुनाव में दिया है उससे युवाओं की महति भूमिका रहेगी। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन ने कहा कि यूथ चला बूथ की ओर की तर्ज पर हमे कार्य करना होगा। कार्यक्रम में एचपी कुर्मी, डॉ. जय कुमार सोनी, डॉ. नीरज दुबे, आनंद मंगल बोहरे, नीलेश चौबे, डॉ. प्रमेश गौतम, डॉ. भरत शुक्ला, डॉ. अशोक पन्या सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
गोदाम का निरीक्षण
सागर स्थित ईवीएम व वीवीपेट गोदाम का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तनवी हुड्डा संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा बल मौजूद था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो