scriptजनादेश यात्रा, रहली में जल संकट तो बंडा में नेता नहीं दे रहे ध्यान | mp election 2018 Vidhan Sabha rehli banda | Patrika News

जनादेश यात्रा, रहली में जल संकट तो बंडा में नेता नहीं दे रहे ध्यान

locationसागरPublished: Nov 12, 2018 02:08:16 pm

Submitted by:

manish Dubesy

रहली व बंडा विधानसभारहली के लोग बोले- नर्मदा की धारा जो क्षेत्र में लाएगा वही होगा हमारा नेता

mp election 2018 Vidhan Sabha rehli banda

mp election 2018 Vidhan Sabha rehli banda

लंबे समय से उठ रही मांग, नेताओं ने किया दरकिनार
रहली. रहली विधानसभा क्षेत्र में जिले की सबसे ज्यादा सिंचाई परियोजनाएं संचालित हो रहीं हैं। गरमी के मौसम में भी इनमें पानी भरा रहता है लेकिन बीते कुछ वर्षों से क्षेत्र में नर्मदा की जलधारा को लाने की मांग की जा रही है।
अब रहली विस क्षेत्र के मतदाताओं का कहना है कि जो नेता नर्मदा की पवित्र धारा को लाएगा उसी को अपना विधायक चुनेंगे। सुनार नदी के उद्गम स्थल टड़ा से नर्मदा नदी की दूरी 30 किलोमीटर से भी कम है। इसे नहर के माध्यम से जोड़े जाने की मांग की जा रही है ताकि रहली विस में पेयजल के साथ सिंचाई की व्यवस्था पुख्ता हो सके। नदी जोड़ो अभियान के तहत बीते वर्षों में इस दिशा में प्रयास भी हो चुके हैं। इसे आगे बढऩे की जरूरत है, ताकि यह मांग पूरी हो सके।
आएगी हरियाली
&नर्मदा की धारा यदि बुंदेलखंड की धरती पर आ गई तो यह क्षेत्र हरियाली व समृद्धि से भरपूर हो जाएगा। इसकी
दिशा में प्रयास करने वाले का समर्थन करेंगे।
सुगन दुबे, मतदाता
&क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए जो प्रयास करेगा हम उसे ही अपना विधायक चुनेंगे।
अकील खान, मतदाता
बंडा के वोटर्स ने कहा- हर घर से हो रहा पलायन, जो रोकेगा उसे चुनेंगे
क्षेत्र में पलायन है सबसे बड़ी समस्या, अन्य समस्याओं से
भी परेशान हैं लोग
बंडा. इस विधानसभा क्षेत्र में लगभग हर घर से पलायन होने लगा है। रोजगार की तलाश में लोग जिला मुख्यालय के साथ प्रदेश की सीमाओं से बाहर तक जा रहे हैं। गरीब लोगों का एक बड़ा तबका दिल्ली चला जाता है और साल में एक या दो बार ही अपने परिवार के पास आ पाता है। मतदाताओं का कहना है कि बंडा विस में जो उद्योग धंधे स्थापित करने व लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास करेगा, उसे ही आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना विधायक चुनेंगे।

ये भी हैं समस्याएं
क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए प्रयास होने चाहिए ताकि क्षेत्र में बाहर से भी लोग आ सकें। इसके अलावा क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग धंधा नहीं है जिसके कारण लोगों को नौकरी के लिए जिले के बाहर भागना पड़ रहा है। क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की जा सकती है। रहली में सेंट्रल स्कूल की मांग भी जोरों पर है।
परिवार टूट रहे
क्षेत्र में पलायन की समस्या होने से परिवार टूटते जा रहे हैं। दिल्ली या प्रदेश के बाहर काम तलाशने के लिए
जाने वाले लोग साल में
एक बार ही आते हैं।
रामशंकर पुजारी, मतदाता
सिंचाई, शिक्षा व स्वास्थ्य की दिशा में बहुत काम होना बाकी है। मूलभूत सुविधाओं की ओर जो ध्यान देगा उसे ही चुनेंगे।
मनोज साहू, मतदाता

ट्रेंडिंग वीडियो