scriptmp election 2018 प्रदेश में सबसे ज्यादा फॉर्म भरने वाले जिलों में सागर टॉप-5 में | mp election 2018 Sagar Top-5 form filling districts in the state | Patrika News

mp election 2018 प्रदेश में सबसे ज्यादा फॉर्म भरने वाले जिलों में सागर टॉप-5 में

locationसागरPublished: Nov 12, 2018 02:20:33 pm

Submitted by:

manish Dubesy

सबसे ज्यादा रीवा में तो सबसे कम उमरिया में जमा हुए नामांकन

mp election 2018 Sagar Top-5 form filling districts in the state

mp election 2018 Sagar Top-5 form filling districts in the state

कुल 4157 नामांकन पत्र जमा हुए
सागर. विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 2 से 9 नवंबर तक प्रदेश में कुल 4157 नामांकन पत्र जमा किए हैं। इसमें 3767 पुरुष, 385 महिलाएं तो 5 प्रत्याशी शामिल हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा नामांकन पत्र भरने वाले टॉप-५ जिलों में सागर भी शामिल हैं। प्रदेश में पहले नंबर पर २१४ फार्म के साथ रीवा, १५९ के साथ दूसरे नंबर पर भोपाल, १५१ के साथ तीसरे नंबर पर और १४८-१४८ फार्म के साथ सागर व भिंड चौथे व पांचवे नंबर पर है। वहीं यदि सबसे कम नामांकन पत्र वाले जिले की स्थिति देखें तो उमरिया और अलीराजपुर में 21-21 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।
यह है प्रदेश के टॉप-5
रीवा 214
भोपाल 159
जबलपुर 151
सागर 148
भिंड 148

 

 

मतदाता जागरूकता के लिए निकाला गया कैंडल मार्च
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह की मौजूदगी में रविवार की शाम 6 बजे स्वीडिश मिशन स्कूल प्रागंण से कैंडल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर मतदाता जागरुकता अभियान के नारे लगाए गए और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कैंडल मार्च स्वीडिश मिशन से शुरू होकर झंडा चौक होते हुए काली तिराहा पहुंचा जहां उसका समापन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ चन्द्रशेखर शुक्ला, महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक शशि उइके, जीएस रोहित, अमर जैन, प्रदीप राय की उपस्थिति रही।

सबसे ज्यादा रीवा में तो सबसे कम उमरिया में जमा हुए नामांकन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद 2 से 9 नवंबर तक प्रदेश में कुल 4157 नामांकन पत्र जमा किए हैं। इसमें 3767 पुरुष, 385 महिलाएं तो 5 प्रत्याशी शामिल हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा नामांकन पत्र भरने वाले टॉप-५ जिलों में सागर भी शामिल हैं। प्रदेश में पहले नंबर पर २१४ फार्म के साथ रीवा, १५९ के साथ दूसरे नंबर पर भोपाल, १५१ के साथ तीसरे नंबर पर और १४८-१४८ फार्म के साथ सागर व भिंड चौथे व पांचवे नंबर पर है। वहीं यदि सबसे कम नामांकन पत्र वाले जिले की स्थिति देखें तो उमरिया और अलीराजपुर में 21-21 नामांकन पत्र जमा हुए हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो