scriptऑनलाइन फीस जमा करने वाले विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति | Confusion in students collecting online fees | Patrika News

ऑनलाइन फीस जमा करने वाले विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति

locationसागरPublished: Jan 22, 2019 02:54:54 pm

Submitted by:

manish Dubesy

डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर आरपी तिवारी से मुलाकात की

Confusion in students collecting online fees

Confusion in students collecting online fees

आकाश तिवारी. सागर. डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर आरपी तिवारी से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने कुल पति को 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य समस्या ऑनलाइन फीस जमा करने को लेकर थी। छात्र युवराज दीक्षित ने बताया कि एक ही कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की फीस ऑनलाइन में अलग-अलग बताई जा रही है ,जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। छात्र दीक्षित में पोर्टल को अपडेट कर उसमें सुधार की बात कही।इसके अलावा छात्रों ने बताया कि हॉस्टल में साफ सफाई की व्यवस्था विगत 8 महीने से ठप पड़ी हुई है। हॉस्टल के जिम्मेदार अधिकारी बताते हैं कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार सफाई कर्मियों को हटा दिया गया है । छात्रों ने बताया कि सफाई ना होने से हॉस्टल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इस वजह से छात्र संक्रमण के कारण बेमार हो रहे हैं। इसके अलावा छात्रों ने एसपी ऑफिस से लेकर विश्वविद्यालय तक बनी सड़क के जर्जर हो जाने की बात कही। छात्रों ने बताया कि सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि छात्र घायल हो रहे हैं। कभी भी छात्रों के साथ बड़ी घटना हो सकती है।उन्होंने सड़क मार्ग को दुरुस्त कराने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों में हिमांशु विश्वकर्मा, समशीर आलम,शिवेंद्र कश्यप, राहुल गुप्ता, भूपेंद्र अहिरवार, रवि अहिरवार,रमन साहू, रोहित उसरेटे,अकिल आलम, आशीष अहिरवार, दिलीप ठाकुर, आकाश सहित अन्य छात्र उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो