script44 जोड़ों ने एक दूसरे को कबूला | 44 couples admire each other | Patrika News

44 जोड़ों ने एक दूसरे को कबूला

locationसागरPublished: Jun 17, 2019 12:49:42 am

Submitted by:

vishnu soni

राजस्व व परिवहन मंत्री ने की शिरकत

44 couples admire each other

44 जोड़ों ने एक दूसरे को कबूला

राहतगढ़. मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत नगर परिषद द्वारा एवं इस्लाहे मुआसरा निकाह कमेटी के माध्यम से कृषि उपज मंडी परिसर में सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 44 जोड़ों के निकाह हुए। मुख्य अतिथि प्रदेश के राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह
राजपूत थे।
उन्होंने निकाह बंधन में बंधे सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जमील मेंबर, लालमियां, आबिद, हाजी उवेश कुरैशी, राजू चौधरी झिला अफजल उस्मानी, अजीम कुरैशी, डैनी जैन, संजय जैन, समद उस्मानी, राजेश जैन, बबलू पटेल, रफीक खान, अनिल पीपरा, आयुष श्रीवास्तव, वसीम कुरैशी शामिल हुए। निकाह सम्मेलन में अनेक उलेमा शामिल हुए। उन्होंने सम्मेलन में निकाह को एक अच्छी परंपरा बताया जिसमें खर्च कम व सादगी पूर्ण तरह से होता है। इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद यूसुफ मौलाना अतीकुर्रहमान कारी, मोहम्मद इलियास, मुफ्ती इनामुल हक, मुफ्ती मोहम्मद मुस्तफा मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों में तहसीलदार वायएस तोमर, सीएमओ कैलाश नायक, एसडीओपी रघुप्रसाद टीआई हरिसिंह ठाकुर मौजूद रहे।

आज आएंगे पंचायत मंत्री पटैल

बंडा. सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्धारा सोमवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल दोपहर 2.30 बज नगर आएंगे और कृषि उपज मंडी प्रांगण में विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो