scriptप्रतिबंधात्मक कार्रवाई के 1247 प्रकरणों में 1737 बाउंड ओवर | 1737 Bound Over in sagar | Patrika News

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के 1247 प्रकरणों में 1737 बाउंड ओवर

locationसागरPublished: Nov 07, 2018 11:34:04 am

चुनावों को देखते हुए प्रशासन सख्त, एक भी अपराधिक प्रकरण होने पर आरोपियों पर होगी धारा 122 की कार्रवाई

1737 Bound Over in sagar

1737 Bound Over in sagar

रहली . विधानसभा चुनाव में पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्वेश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा दिन प्रतिदिन सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। रहली अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना रहली, गढ़ाकोटा, सानौधा में पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से फायनल बाउंड भरवाए गए है जिसमें बाउंड की शर्तो का उलंघन करने वाले आरोपी पर पुलिस द्वारा धारा 122 के तहत कार्रवाई की जाएगी और बाउंड अवधि तक आरोपी को जेल में रहना होगा जिसकी जमानत का भी कोई प्रावधान नही है। एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि रहली अनुविभाग के अंतर्गत अभी तक कुल 1247 प्रकरणों में 1737 आरोपियों के फायनल बाउंड ओवर भरवाए हैं। जिसमें रहली थाने में 490 प्रकरणों में 814, सानौधा थाने में 378 प्रकरणों में 529 एवं गढाकोटा थाने में 379 प्रकरणों में 394 व्यक्यिों के बाउंड भरवाए जा चुके हैं। गढ़ाकोटा थाने में अभी तक दो आरोपियों पप्पू उर्फ परसराम (42) पिता नर्मदा पाण्डे साल निवासी राम वार्ड एवं लखन पिता बालचंद पटैल (33) निवासी रामवार्ड के खिलाफ धारा 122 की कार्रवाई कर जेल भेजा जा चुका है।

बंदूकें जमा- एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि रहली अनुविभाग में रहली थाने में 457 लायसेंसी आर्म थे जिसमें 433 जमा हो गए हैं। गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में कुल 345 में से 336 जमा, सानौधा में 141 में से 137 जमा 3 परमिशन पर है एवं 1 जमा होना अभी भी शेष बची है।

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब : देवरी विकासखंड के थाना गौरझामर के तहत एसएसटी ने केसली तिराहे पर आरोपी गोविंद खंगार से 150 पाव देसी शराब जब्त की। मामला आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक केएल अहिरवार एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

थाना प्रभारी खुद पहुंचे वाहन चैङ्क्षकग करने : वहीं बीना में विधानसभा चुनाव व त्योहार के चलते पुलिस चौकसी कड़ी कर दी गई है। इसके लिए मंगलवार को थानाप्रभारी अनिल मौर्य खुद ही स्टॉफ के साथ आगासौद रोड पहुंचे और चार पहिया वाहनों की चैङ्क्षकग की। उन्होंने कहा कि कोईभी वाहन बिना चैङ्क्षकग के नहीं निकलना चाहिए। इसके अलावा समय तय करके चैङ्क्षकग न करके हर समय वाहनों की जांच की जाती रहे। जिससे रुपए व हथियार लाने, ले जाने वालों को पकड़ा जा सके। पुलिस चुनाव में किसी भी प्रकार की गलती नहीं करना चाहती है। इसलिए सघन चैङ्क्षकग की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो