script

मानव श्रंखला बनाकर पांच हजार से अधिक लोगों ने लिया मतदान का संकल्प

locationरीवाPublished: Sep 25, 2018 05:50:32 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

मार्तण्ड स्कूल परिसर में एक साथ कलेक्टर ने दिलाई मतदान की शपथ

Voting resolution by making a human chain

Voting resolution by making a human chain

रीवा. जिले में विधानसभा चुनाव-2018 की तैयारियों के साथ ही जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।सोमवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय पर मार्तण्ड स्कूल परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मानव श्रृखंला बनाई गई। कलेक्टर ने पांच हजार से अधिक लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने और आसपास के लोगों को जागरूक करने की शपथ दिलाई।
मतदान के लिए करेंगे प्रेरित
शासकीय मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक-1 के मैदान परिसर में कलेक्टर प्रीति मैथिल ने एक साथ पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राओं, स्व-सहायता समूह के सदस्यों, शौर्या दल, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आजीविका मिशन समूह के सदस्य, जन अभियान परिषद के सदस्यों तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मतदान करने तथा अपने परिवार एवं पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान की रंगोली तैयार की गई। कलेक्टर ने कहा कि स्वंयसेवी संगठन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। बस एवं ऑटो में स्टीकर लगाकर और हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे बिना भय, लालच एवं दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर इला तिवारी, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक बीपी सिंह, प्रवीण पाठक, परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह, महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं, होमगार्ड व पुलिस जवान उपस्थित थे।
विधानसभावार उडऩदस्ता दल गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रीति मैथिल ने उडऩदस्ता दल का गठन किया है। यह दल निर्वाचकों को डराने, धमकाने, पैसों का प्रलोभन एवं नगद उपहार वस्तुएं शराब या मुफ्त भोजन के वितरण के साथ ही धन शक्ति व बाहुबल के इस्तेमाल पर निगरानी रखते हुए रोक लगाने का कार्य करेगा। उडऩदस्ता दल में विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिए एसएम कुर्मवंसी वरिष्ठ वैज्ञानिक, अभय अग्रवाल तथा श्रीकान्त पाण्डेय सहायक अध्यापक को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के लिए प्राध्यापक केएन शर्मा, सहायक प्राध्यापक सनत कुमार त्रिपाठी तथा सहायक प्राध्यापक रावेन्द्र कुमार साहू, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के लिए प्राध्यापक यूपी सिंह, सहायक प्राध्यापक संदीप कुमार पाण्डेय तथा प्राध्यापक डीपी दुबे, विधानसभा क्षेत्र मऊगंज के लिए सहायक प्राध्यापक जीआर कुमरे, सहायक प्राध्यापक अजय शंकर पाण्डेय तथा प्राध्यापक डॉ. एसएल मिश्रा, विधानसभा क्षेत्र देवतालाब के लिए प्राध्यापक डॉ. कमर इजहार, सहायक प्राध्यापक एसके पयासी तथा सहायक प्राध्यापक डॉ अवध प्रसाद शुक्ला, विधानसभा क्षेत्र मनगवां के लिए सहायक प्राध्यापक एमआर ढींगरा, सहायक प्राध्यापक मनोज सोलंकी तथा प्राध्यापक डॉ. सीएम मिश्रा, विधानसभा क्षेत्र रीवा के लिए सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय शंकर मिश्रा, सहायक प्राध्यापक एसएस मंडलोई तथा वैज्ञानिक तपन सिंह और विधानसभा गुढ़ के लिए सहायक प्राध्यापक भोलाराम घोरमारे, प्राध्यापक डॉ. जयराम दास प्रजापति तथा सहायक प्राध्यापक डॉ. वीपी सिंह को उडऩदस्ता दल में नियुक्त किया गया है। जबकि सहायक प्राध्यापक डॉ. बीके शर्मा, प्राध्यापक महेन्द्रमणि द्विवेदी, सहायक प्राध्यापक एमए आलम तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक आरपी जोशी को उडऩदस्ता दल में रिजर्व के रूप में तैनात किया गया है। इसी तरह अन्य को भी विभिन्न दलों में रखा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो