scriptकब पकड़े जाएंगे तराई अंचल में अंधी हत्याओं के अपराधी | The secret of dozens of murders is buried in paper | Patrika News

कब पकड़े जाएंगे तराई अंचल में अंधी हत्याओं के अपराधी

locationरीवाPublished: Aug 24, 2019 05:17:57 pm

Submitted by:

Anil kumar

कब पकड़े जाएंगे तराई अंचल में अंधी हत्याओं के अपराधी कागज में दफन है दर्जनों हत्याओं का राज

The secret of dozens of murders is buried in paper

The secret of dozens of murders is buried in paper

रीवा/चाकघाट. त्योंथर अंचल के पुलिस थाना चाकघाट एवं सोहागी के अन्र्तगत विगत कई वर्षों से घटित हत्या के अनेक मामले ठंडे बस्ते में बन्द होकर रह गए हैं। जिस पर पुलिस की कार्रवाई मर्ग कायम, पोस्टमार्टम एवं लाश को दफनाने तक ही सीमित रही है।
गरीबी बनी मुसीबत
मृतक चूंकि गरीब परिवार से थे इसलिए पुलिस प्रशासन ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। चाकघाट थाना के ग्राम सतपुरा में रामखेलावन तिवारी एवं उनकी पत्नी की दिन दहाड़े उनके घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी । हत्या का मामला कायम है किन्तु हत्यारे अभी तक नहीं पकड़े गए। ऐसा माना जाता है कि इस मामले सही ठंग से जांच नहीं हो पा रही है।
चाकघाट नगर के पुलिस थाना के समीप ही दुर्गा आटो मोबाइल्स के शो रूम के चौकीदार की शोरूम परिसर में ही हत्या कर दी गई थी। हत्यारे आज तक नहीं पकड़े गए। चाकघाट के बार्डर के पास रहने वाले सन्तलाल सोनी के युवा पुत्र की हत्या हुई। शव सड़क के किनारे पानी भरे गढ्ढे में मिली। लेकिन हत्या का खुलासा नहीं हो पाया। सोहागी थाने के सोनौरी क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव पुल के नीचे मिला था, यह भी मामला रहस्य के घेरे में ही है। सोहागी पहाड़ पर एक युवती और उसकी अबोध बच्ची को पत्थर से कुचल कर मार डाला गया। पहाड़ पर अधजला शव मिला था। उस पर भी अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। तराई अंचल के सोहागी, चाकघाट, जवा, जनेह, डभौरा, पनवार, अंतरैला के थानों में मिली अज्ञात लाशें, जो हत्या का मामला दिख रहा था उस पर पुलिस ने मर्ग कायम करके विवेचना में शिथिलता दिखायी है, जबकि इनकी नए सिरे से जांच होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मांग की गई है कि यदि विशेष टीम गठित करके हत्यारों की खोज करें तो इन मामलों के अपराधी पकड़े जा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो