scriptविंध्य का टाइगर पंचतत्व में विलीन, देखिए किस तरह लाखों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई | Sriniwas Tiwari Former Madhya Pradesh Speaker and Minister Information | Patrika News
रीवा

विंध्य का टाइगर पंचतत्व में विलीन, देखिए किस तरह लाखों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी रविवार की शाम करीब 5 बजे पंचतत्व में विलीन हो गए।

रीवाJan 21, 2018 / 06:12 pm

suresh mishra

Sriniwas Tiwari Former Madhya Pradesh Speaker and Minister Information

Sriniwas Tiwari Former Madhya Pradesh Speaker and Minister Information

रीवा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी रविवार की शाम करीब 4.50 बजे पंचतत्व में विलीन हो गए। लाखों लोगों ने नम आंखों से अपने नेता को विदाई दी। अंतिम दर्शन के लिए पूरे विंध्य सहित मध्यप्रदेश के लाखों कार्यकर्ता व समर्थक तिवनी गृह ग्राम पहुंचे। जहां करीब तीन घंटे तक श्रद्धांजलि देने का दौर चला।
इसके बाद हिन्दू रीति-रिवाज से श्रीनिवास तिवारी के बेटे एवं गुढ़ विधायक सुंदरलाल तिवारी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। चिता पर अग्नि देते ही पूरा विंध्य फफक-फफक कर रो पड़ा। रीवा का लाल और विंध्य के सफेद शेर कहे जाने वाले श्रीनिवास देखते ही देखते पंचतत्व में विलीन हो गए।
बता दें कि, 93 वर्षीय तिवारी ने दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में शुक्रवार को अंतिम सांस ली। उन्हें तीन दिन पहले उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया था। तिवारी का पार्थिव शरीर शनिवार की दोपहर 2 बजे दिल्ली से विशेष विमान से चलकर 4 बजे सतना पहुंचा है।
सतना हवाई पट्टी पर श्रीनिवास तिवारी के अंतिम दर्शन के लिए हजारों समर्थकों का हुजूम टूट पड़ा। इसके बाद शव यात्रा सतना से 4.30 बजे बेला सड़क मार्ग होते हुए ढेकहा, जयस्तंभ, स्टेच्यू चौक होते हुए 10 बजे अमहिया आवास पर पहुंची थी।
Sriniwas Tiwari Former Madhya Pradesh Speaker and Minister Information
suresh mishra IMAGE CREDIT: patrika
इस तहर रहा दिनभर का घटनाक्रम
– 10 बजे सीएम शिवराज पहुंचे रीवा
– 10.30 बजे सीएम सतना के लिए रवाना
– 11 बजे तक अमहिया आवास में चली श्रद्धांजलि सभा
– विधायक जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी भी अंतिम यात्रा में हुए शामिल।
– 11.30 भारी भीड़ के साथ दादा का शव रीवा से तिवनी गांव के लिए रवाना।
– 12 बजे सीएम भोपाल के लिए हुए रवाना
– 12.20 में अंतिम यात्रा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव हुए शामिल।
– 12.30 बजे रहतरा हाइवे के किनारे समर्थकों की रही भारी भीड़।
– अमिरती गॉव में शव यात्रा का हुआ स्वागत
– श्रीयूत के लिए बनाई गई चिता।
– 2 बजे कांग्रेस कार्यालय मनगवां में पहुंची शव यात्रा
– 2.30 बजे मनगवां से निकलकर तिवनी पहुंची अंतिम यात्रा।
– 3 बजे दादा की अंतिम यात्रा गृह ग्राम तिवनी पहुंच गई है। यात्रा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधायक जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं।
– 3.30 बजे तक दादा के घर पहुंचा पार्थिव शरीर
– ग्रामीणों द्वारा दी जारही श्रद्धांजली
– 3 बजे से 5 बजे तक चला श्रद्धांजलि का दौर
– इसके बाद पार्थिव शरीर को दी गई मुखाग्नि।
– श्रीनिवास के पुत्र एवं गुढ़ विधायक सुंदरलाल तिवारी ने दी मुखाग्नि।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/954984360909795328?ref_src=twsrc%5Etfw
इन जिलों से पहुंचे कार्यकर्ता
तिवारी के निधन की खबर मिलते ही पूरा विंध्य क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। उनके गृह ग्राम में लाखों कार्यकर्ता पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्तित की। इसमें रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर सहित कटनी, जबलुपर के समर्थकों को तांता लगा हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए हुए है।
ये बड़े नेता पहुंचे श्रद्धांजलि देने
निधन की खबर मिलते ही शोक सभा में भाजपा और कांग्रेस की शीघ्र नेता उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए है। उनमें सीएम शिवराज सिंह चौहान , उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री संजय पाठक,विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पीसीसी अध्यक्ष अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सतना विधायक शंकरलाल तिवारी, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी, दिग्गविजय सिंह के पुत्र व विधायक जयवर्धन सिंह, राऊ विधायक जीतू पटवारी सहित प्रदेश के आधा दर्जन सांसद विधायक सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Home / Rewa / विंध्य का टाइगर पंचतत्व में विलीन, देखिए किस तरह लाखों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो