scriptप्रश्न मंच कॉम्पीटिशन के लिए स्टूडेंट्स हुए चयनित | school students Contest | Patrika News
रीवा

प्रश्न मंच कॉम्पीटिशन के लिए स्टूडेंट्स हुए चयनित

स्टूडेंट्स ऋषभ त्रिपाठी बाल वर्ग विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया

रीवाNov 01, 2018 / 10:55 pm

Vedmani Dwivedi

school students Contest

school students Contest

रीवा. सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल नेहरू नगर के स्टूडेंट्स अखिल भारतीय ज्ञान – विज्ञान मेला वैदिक गणित प्रश्न मंच कॉम्पीटिशन के लिए चयनित हुए हैं। इसे स्कूल की उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

पिछले दिनों क्षेत्रीय ज्ञान – विज्ञान मेला सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल टिमरनी जिला हरदा में 24 एवं 25 अक्टूबर को हुई थी। जिसमें स्कूल के स्टूडेंट्स ऋषभ त्रिपाठी बाल वर्ग विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार किशोर वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में अनीशा शुक्ला, शिवम तिवारी तथा प्रशान्त साहू विजेता रहे।

तरुण वर्ग विज्ञान प्रश्न मंच में अदिति शुक्ला, आशीष मिश्र एवं राजकुमार सिंह विजेता रहे। इस प्रकार कुल 7 स्टूडेंट्स ने अखिल भारतीय कॉम्पीटिशन के लिए चयनित हुए। स्टूडेंट्स की इस कामयाबी पर सरस्वती शिक्षा परिषद के प्रान्त प्रमुख सियारात गुप्त, केशव शिक्षा समिति के प्रांत प्रमुख इन्दल प्रसाद पटेल

प्राचार्य बैढऩ अंजनी नंनद चतुर्वेदी, मड़रिया प्राचार्य सीधी राजकुमार, विज्ञान प्रमुख प्रांत सूर्य कुमार तिवारी, अध्यक्ष सुशील अग्निहोत्री, व्यवस्थापक ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मीनाक्षी मिश्रा, कृष्णमोहन त्रिपाठी, नागेन्द्र ङ्क्षसह, अनिल कुमार शुक्ल ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

Home / Rewa / प्रश्न मंच कॉम्पीटिशन के लिए स्टूडेंट्स हुए चयनित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो