scriptPanchayat election : पंचायतों की मतदाता सूची के लिए नए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इन अधिकारियों का फेरबदल | Panchayat election : Panchayats New Registration Officer for Voter Lis | Patrika News

Panchayat election : पंचायतों की मतदाता सूची के लिए नए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, इन अधिकारियों का फेरबदल

locationरीवाPublished: Oct 19, 2019 01:45:15 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए मतदाता सूची के संशोधन तथा परिवर्धन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया

रीवा. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए मतदाता सूची के संशोधन तथा परिवर्धन का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने पंचायतों की मतदाता सूची के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात कर दिया है।
हुजूर एसडीएम को बनाया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
अधिकारियों के स्थानांतरण के कारण इनमें आंशिक परिवर्तन किया है। आदेश के अनुसार जनपद पंचायत रीवा में एसडीएम हुजूर फरहीन खान को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला एवं नायब तहसीलदार आरआर पाण्डेय को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
रायपुर कर्चुलियान में शिवांगी अग्रवाल
जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के लिए एसडीएम गुढ़ शिवांगी अग्रवाल को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार सौरव द्विवेदी, अधीक्षक भू-अभिलेख गोविंद सोनी तथा नायब तहसीलदार ममता पटेल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत गंगेव में एसडीएम एके सिंह को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया है। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार सिरमौर अनुराग मारावी, नायब तहसीलदार दीपिका पाव तथा नायब तहसीलदार परसनाथ मिश्रा को तैनात किया गया है।
सिरमौर में एसडीएम अंजलि द्विवेदी
जनपद पंचायत सिरमौर में एसडीएम अंजलि द्विवेदी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी एवं नायब तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत त्योंथर में एसडीएम एमपी बरार को रजिस्ट्रीकरण तथा नायब तहसीलदार अंकित मौर्य को सहायक के रूप में नियुक्त किया है। जवा में एसडीएम एमपी बरार को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार जाहर सिंह को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत नईगढ़ी, मऊगंज तथा जनपद पंचायत हनुमना के लिए एसडीएम माला त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
जनपद पंचायत नईगढ़ी
जनपद पंचायत नईगढ़ी में नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला तथा नायब तहसीलदार निदेश कुमार वरगले को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया है। जनपद पंचायत मऊगंज में नायब तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी, एएसएलआर मान सिंह आर्मों तथा नायब तहसीलदार सुनीलदत्त मिश्रा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत हनुमना में नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा एवं नायब तहसीलदार नीरज कालमेघ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो