script150 प्रकरण निपटे, ३०१ लोगों के मनमुटाव दूर | National Lok Adalat | Patrika News
रीवा

150 प्रकरण निपटे, ३०१ लोगों के मनमुटाव दूर

150 प्रकरण निपटे, ३०१ लोगों के मनमुटाव दूर सिरमौर सत्र न्यायालय में हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रीवाJul 16, 2019 / 01:24 am

Anil kumar

National Lok Adalat

National Lok Adalat

रीवा/सिरमौर . राष्ट्रीय लोक अदालत में सिरमौर, सेमरिया और बैकुंठपुर नगर पंचायतों के ६० जलकर प्रकरणों सहित १५० प्रकरण आपसी सहमती से निराकृत किए गए। लोक अदालत का शुभारंभ सरस्वती एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर हुआ।
44.30 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर निलेश यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी रजामंदी से सिविल क्रिमिनल, एनआइ ऐक्ट, मेंटीनेंस के 150 प्रकरणों का निराकरण किया गया। बैंकों के प्रिलिटिगेशन के 270 प्रकरणों मे से 28 का निराकरण कर 3706808 रुपए एवं सिरमौर सेमरिया और बैकुंठपुर नगर परिषदों से जल कर के 202 प्रकरणों मे से 60 निराकृत कर 23704 रुपए राजस्व की वसूली की गई । इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निलेश यादव, न्यायाधीश सतीश वसुनिया, पूर्णिमा सय्याम, डाल चन्द्र सिंह, उदया जीत कुंवर राव के अलावा अधिवक्ता और पक्षकार गण उपस्थित रहे ।
सिविल के तीन पक्षकार लाभांवित
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की खंडपीठ से 33 मे सिविल के 19 प्रकरणों मे से तीन निराकृत कर 9 पक्षकारों को लाभान्वित किया। न्यायाधीश सतीश वसुनिया की खंडपीठ में 34 मे सिविल के 50 में से एक क्रिमिनल के 141 मे से 15 एन आई एक्ट के 9 में से दो निराकृत किए गए। पूर्णिमा सय्याम की खंडपीठ में 35 में सिविल के 100 में से चार क्रिमिनल के 64 में से नौ एएनआई एक्ट के 32 में से एक का निराकरण किया गया । लंबे असरे से भाइयों में चले आ रहे मनमुटाव को दूर कर गले लगवाया। न्यायाधीश डाल चन्द्र सिंह की खंडपीठ से 36 में सिविल के 42 में से चार, क्रिमिनल के 62 में से एक का निराकरण किया गया । न्यायाधीश उदया जीत कुंवर राव की खंडपीठ से 37 मे सिविल के 50 में से एक, क्रिमिनल के 105 में से 16 एमेटीनेस के 12 में से दो तथा एनआई एक्ट के एक प्रकरण का निराकरण किया गया। बैंको के प्रिलिटिगेशन के 270 प्रकरण रखे गए थे । जिसमें 28 निराकृत किए गए तथा 37. ६८ लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई । इसी प्रकार सिरमौर, सेमरिया तथा बैकुंंठपुर नगर परिषदों से जल कर के 202 प्रकरणों मे से 60 निराकृत किए गए तथा 23 हजार 704 रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो