scriptबिल सुधरवाने लगाने पड़ रहे कार्यालय के चक्कर, तीन महीने से लंबित पड़ी हैं शिकायतें | electric consumers complaint Electric Department | Patrika News

बिल सुधरवाने लगाने पड़ रहे कार्यालय के चक्कर, तीन महीने से लंबित पड़ी हैं शिकायतें

locationरीवाPublished: Sep 26, 2018 12:55:22 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

तीन महीने से लंबित पड़ी हैं शिकायतें

electric consumers complaint Electric Department

electric consumers complaint Electric Department

रीवा. माया देवी पाण्डेय करीब तीन महीने पहले बिजली रीडिंग सुधार के लिए बिजली दफ्तर में आवेदन किया था लेकिन अभी तक उनका बिल सुधार नहीं हो पाया। सोमवार को एक बार फिर अपनी बिल लेकर रीडिंग सुधार के लिए पहुंची।

फोटो रीडिंग शुरू होने के बाद भी उपभोक्ताओं की परेशानी कम नहीं हो रही है। हर महीने ज्यादा रीडिंग दर्ज हो रही है। जिसकी वजह से बिल ज्यादा आ रहा है। ऐसे ही कई शिकायतें बिजली दफ्तर में प्रतिदिन आ रही हैं। करीब 92 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ताओं की फोटो रीडिंग ली जा रही है। आठ फीसदी लोग अभी भी छूट रहे हैं।

जिन उपभोक्ताओं की फोटो रीडिंग ली जा रही है। उनकी बिजली बिल भी ज्यादा आ रहा है। रीडिंग कम होने के बावजूद ज्यादा दर्ज होने की शिकायतें बिजली दफ्तर में पहुंच रही है। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी के कार्यालय से ऐसी गड़बडिय़ां हो रही हैं।

विद्युत समाधान योजना के तहत श्रमिकों का बिजली बिल माफ किया गया है। इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जिनके यहां बिजली का बिल पहुंच रहा है। ऐसी ही उपभोक्ता अंजनी मिश्रा अपने श्रमिक कार्ड एवं बिजली बिल लेकर कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने बताया कि बिजली की रीडिंग भी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बार – बार आना पड़ रहा है। माफ हो या न हो रीडिंग सही दर्ज हो। जो गलत हुआ है वह सुधार हो जाए। बार – बार कार्यालय के चक्कर लगाकर लोग परेशान हो रहे हैं।

विद्युत आपूर्ति में बाधा आने पर भी उपभोक्ताओं को कई दिनों तक सुधार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। विद्युत वितरण कंपनी ने सुधार की पर्याप्त व्यस्था नहीं की है जिसकी वजह से विद्युत आपूर्ति बहाल करने में ज्यादा समय लग रहा है। हालत यह है कि एक दिन में 300 से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। करीब 150 शिकायतों का ही निराकरण हो पा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो