scriptचुनाव से पहले सरकार की रीवा को बड़ी सौगात, गांवों को नगरीय निकाय में किया शामिल | election 2018 rewa madhya pradesh | Patrika News

चुनाव से पहले सरकार की रीवा को बड़ी सौगात, गांवों को नगरीय निकाय में किया शामिल

locationरीवाPublished: Sep 26, 2018 12:30:03 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

नगर परिषद डभौरा का गठन, 20गांव होंगे शामिलसात ग्राम पंचायतों को मिलाकर होगा गठन, जिले की सबसे बड़ी परिषद होगी

patrika news

patrika news

रीवा. रीवा जिले में अब नगरीय निकायों की संख्या में एक और इजाफा हो गया है। पूर्व से प्रस्तावित डभौरा नगर परिषद की अधिसूचना जारी कर दी गई है। रीवा जिले में नगर परिषदों की संख्या अब १२ हो जाएगी। डभौरा नगर परिषद में २० राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से यह बड़ी नगर परिषद कहलाएगी।
मुख्यमंत्री ने चार साल पहले डभौरा और जवा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की थी। कलेक्टर ने दोनों जगह का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसमें जवा तकनीकी रूप से मापदंडों पर नहीं बैठा इस कारण उसकी अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। डभौरा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके पहले रीवा जिले में मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी, गुढ़, मनगवां, गोविंदगढ़, बैकुंठपुर, सिरमौर, सेमरिया, चाकघाट, त्योंथर आदि नगर परिषदें गठित थी। डभौरा जिले का पुराना कस्बा है, लंबे समय से इसे नगर परिषद बनाने की मांग की जा रही थी।
इन सात पंचायतों के 20 गांव हुए शामिल
डभौरा नगर परिषद में सात ग्राम पंचायतों के क्षेत्र को शामिल किया गया है। इसमें २० राजस्व गांव हैं। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत डभौरा का डभौरा, मझियारी, पटेती, बंडे, छमूहा, अकौरिया पंचायत से अकौरिया और देवपूजा, मंगड़ौर पंचायत से मंगड़ौर, चुनगी, गेंदुरहा पंचायत में गेंदुरहा, जिरौंहा, भैसहरी खुर्द, भैसहरी कला, गुमारी, कोटा में मनिकाडाड़, कोटा, धुरकुच, पनवार का पनवार कला, लटियार में लटियार एवं बहिलपुरवा गांव को शामिल किया गया है।
20 हजार लोग कहलाएंगे शहरी
जिन ग्राम पंचायतों को नगर परिषद में शामिल किया गया है। उनमें निवास करने वाले लोगों की संख्या 20 हजार के पार है। यहां के लोग अब ग्रामीण नहीं शहरी कहलाएंगे। बताया गया है कि करीब दस किलोमीटर का क्षेत्रफल भी इस परिषद की सीमा में आएगा, जो मऊगंज की नगर परिषद से भी बड़ा निकाय कहलाएगा। अधिसूचना के मुताबिक इसमें 9257.96 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत डभौरा का 3904.04 हेक्टेयर, अकौरिया का 1007.69, मंगड़ौर का 945.82, गेदुरहा का 1342.62, कोटा का 1341.79, पनवार का 284.60, लटियार का 391.40 हेक्टेयर क्षेत्रफल शामिल किया गया है।
विधानसभा में भी उठाया था मामला
नगर परिषद गठन की घोषणा के बाद कार्रवाई नहीं होने पर सिरमौर के विधायक दिव्यराज सिंह ने विधानसभा में मामला उठाया था। साथ ही मुख्यमंत्री से भी मिलकर अपनी बातें रखी थी। चुनाव के ठीक पहले सरकार ने यह घोषणा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया है। डभौरा में कुछ समय पहले कॉलेज दूसरी जगह खुलने को लेकर विवाद उठा था। कई दिनों तक प्रदर्शन किए गए। इस पर नगर परिषद का गठन डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया गया है। इसी विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही सरकार ने सिरमौर में सिविल अस्पताल और आइटीआइ की घोषणा की है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की कई प्रमुख मांगे पूरी की गई हैं, जिनमें कुछ महीने के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

डभौरा को नगर परिषद गठित किया गया है। इसमें सात पंचायतों को शामिल किया गया है। अभी प्रारंभिक चरण में प्रक्रिया है, शासन के निर्देश के बाद यहां कार्यालय खोला जाएगा।
आरपी सोनी, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो