script98.17 अंको के साथ आदर्श रीवा में रहे अव्वल | CBSE Class 10 Result Declared | Patrika News

98.17 अंको के साथ आदर्श रीवा में रहे अव्वल

locationरीवाPublished: May 07, 2019 12:41:29 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, छात्र – छात्राओं ने खुशी

CBSE Class 10 Result Declared

CBSE Class 10 Result Declared

रीवा. सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिले में ज्योति स्कूल के छात्र आदर्श पटेल 98.17 अंक प्राप्त कर अव्वल रहे हैं। सेन्ट्रल एकेडेमी की छात्रा प्रियंका वर्मा ने 97.2 फीसदी अंक प्राप्त किया।

ज्योति स्कूल की सुष्मिता शुक्ला ने 96.6 अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। बाल भारती स्कूल के छात्र श्रेयस 96.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम रहे। अम्बालिका कुशवाहा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त किया।

स्मिता पाण्डेय ने 95.6 फीसदी तथा निपुन प्रकाश एवं आशी अग्रवाल 94.8 फीसदी अंक प्राप्त किया। गीतांजली पब्लिक स्कूल के छात्र अभिजीत द्विवेदी ने शत प्रतिशत एसएसटी प्राप्त किया है।

अंशिका ने प्राप्त किए 93.2 फीसदी अंक
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो के 39 छात्र -छात्राओं ने इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें सभी बच्चे उत्तीर्ण हो गए। 6 विद्याथियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 10 बच्चों ने 80 से 90 फीसदी अंक प्राप्त किए।

छात्रा अंशिका सिंह सोलंकी ने 93.2 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। सौम्या मिश्रा ने 91.8 फीसदी, सोनल मिश्रा 91.6 फीसदी प्राप्त किए। विद्यालय के प्राचार्य डा.अजय ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षक को धन्यवाद दिया। शिक्षकों में एके तिवारी, सीमा ताम्रकार, रेखा शर्मा, एमके मिश्रा, एके द्विवेदी शुभकामनाएं दी।

केन्द्रीय विद्यालय एक का शत-प्रतिशत रहा रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस वर्ष 100 विद्यार्थी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। 7 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए।

दिव्या तिवारी ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य चन्दन कोहली ने शिक्षकों के अथक प्रयास और छात्रों की कड़ी मेहनत को इस उपलब्धि का श्रेय दिया। कक्षा 10वीं के शिक्षक अनीता पाण्डेय, रोली बाजपेई, एसएन ओझा, अजय पाण्डेय, नीतू अधिकारी, निधि सिंह, पीके श्रीवास्तव बधाई दी है।

प्रशांत कुमार द्विवेदी 92.6 फीसदी, नितिन कुमार द्विवेदी 92.2 फीसदी, व्योग सिंह 92.2 फीसदी, रितिका मिश्रा 91.8 फीसदी, साहिल शुक्ला 91.4 फीसदी, नमन मिश्रा ने 90.6 फीसदी अंक प्राप्त किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो