script

जर्जर भवन में संचालित है आंगनबाड़ी केन्द्र, कभी भी हो सकती है दुर्घटना

locationरीवाPublished: Jun 05, 2019 01:00:38 pm

Submitted by:

Mahesh Singh

पहले यहां पर शासकीय प्राथमिक स्कूल लगता था। लेकिन बाद में इसी भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाने लगा है।

Anganwadi center building shabby

Anganwadi center building shabby

रीवा. जर्जर भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि केन्द्र पर छोटे-छोटे बच्चे आते हैं जिनको संभालना मुश्किल हो रहा है। बताया गया है कि आंगनबाड़़ी केन्द्र की फर्स टूट गई है। विभाग को इसकी जानकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दी गई है, लेकिन कमरों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
आंगनबाड़ी केन्द्र इटहा की हालत खस्ताहाल है। फर्स टूटी, टाइल्स उखड़ चुकी है और भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। यहां छोटे-छोटेे बच्चे पढऩे के लिए पहुंचते हैं। कार्यकर्ता ने बताया कि टाइल्स उखड़ी होने के कारण छोटे बच्चों को संभालना मुश्किल हो रहा है। भवन क्षतिग्रस्त होने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
जिले के गंगेव जनपद अन्तर्गत कैथा पंचायत की इटहा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। बताया गया है कि पहले यहां पर शासकीय प्राथमिक स्कूल लगता था। लेकिन बाद में इसी भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो आंगनबाड़ी केन्द्र यहां से हटा दिया जाए या फिर भवन की मरम्मत करा दी जाए, जिससे बच्चों को समस्या न हो।
—————-
आंगनबाड़ी केंद्र में लगभग दो दर्जन बच्चे आते हैं। 17 बच्चे रजिस्टर्ड हैं जबकि वैसे भी कुछ बच्चे पोषण आहार और मध्यान्ह भोजन लेने आ जाते हैं। आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त हैं, जिसकी जानकारी पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग दी गई है। लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
राजकुमारी पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इटहा

ट्रेंडिंग वीडियो