scriptटीएस एसएससी पूरक रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक | TS SSC supplementary result 2019 : Steps to check | Patrika News

टीएस एसएससी पूरक रिजल्ट 2019 घोषित, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2019 06:01:09 pm

TS SSC supplementary result 2019 : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन तेलंगाना राज्य (Board of Intermediate Education Telangana State) (TSBIE) ने ने 6 जुलाई को आयोजित class 10 पूरक परीक्षा (class 10 supplementary exam) का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया है।

TS SSC supplementary result 2019

TS SSC supplementary result 2019

TS SSC supplementary result 2019 : बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन तेलंगाना राज्य (Board of Intermediate Education Telangana State) (TSBIE) ने ने 6 जुलाई को आयोजित class 10 पूरक परीक्षा (class 10 supplementary exam) का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया है। जो स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पूरक परीक्षा 10 से 14 जून के बीच प्रदेशभर में आयोजित हुई थी। स्टूडेंट्स TS SSC examination का रिजल्ट एसएमएस (SMS) के जरिए भी देख सकते हैं। इसके लिए TS 10 Roll Number लिखकर एसएमएस 56263 पर भेजना होगा।

TS SSC supplementary result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर लॉग इन करें

-‘result’ लिंक पर क्लिक करें

-रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर एंटर करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

उल्लेखनीय है कि तेलंगाना टीएस क्लास 10 परीक्षा का रिजल्ट 13 मई को घोषित किया गया था। इस साल कुल 92.43 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में सफल हुए। जो स्टूडेंट्स किसी एक विषय में सफल नहीं हो पाते हैं, उन्हें पूरक परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 अंक लाने होते हैं। बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए पूरक परीक्षा दूसरा मौका होता है और जो स्टूडेंट्स इनमें सफल होते हैं, उन्हें सफल घोषित किया जाता है।

वहीं, TSBIE ने सभी स्टूडेंट्स के लिए दो भाषाओं को पढऩा अनिवार्य कर दिया है। दो भाषाओं में से इंग्लिश पहली भाषा होगी और यह अनिवार्य होगी। हालांकि, स्टूडेंट्स दूसरी भाषा का चयन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर भाषा के रूप में जो विकल्प दिए गए हैं वे हैं : तेलुगू, हिंदी, उर्दू, संस्कृत, अरबी, मराठी, फ्रेंच और कन्नड़।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो