scriptशिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक | TET 2019 Final Answer keys released on official website | Patrika News

शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 फाइनल आंसर की जारी, ऐसे करें चेक

locationजयपुरPublished: Mar 24, 2019 04:15:26 pm

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल (Haryana Board of School Education) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर दी है। Haryana TET फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी।

Haryana TET 2019

Haryana TET 2019 final answer key

हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल (Haryana Board of School Education) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 की फाइनल आंसर की (final answer key) जारी कर दी है। Haryana TET फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। HTET का परिणाम 20 मार्च, 2019 को जारी किया गया था। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर आंसर की देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से ही वे अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।

2217 उम्मीदवारों का HTET Results जारी नहीं किया गया है क्योंकि वे लोग बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया के वक्त मौजूद नहीं थे। रिजल्ट पेज पर इन उम्मीदवारों के नाम के आगे RLV लिखा गया है। बोर्ड इन उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया पूरी करने का अंतिम मौका दे रहा है। प्रक्रिया बोर्ड के मुख्यालय में 25 से 27 मार्च, 2019 तक चलेगी। जो उम्मीदवार बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे, वे उक्त तारीखों तक बोर्ड के कार्यालय में कमरा नंबर 28 में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पूरी कर सकते हैं।

Level 1 (JBT/PRT), Level 2 (TGT) & Level 3 (PGT) examination के लिए HTET 2018 का आयोजन 5 और 6 जनवरी, 2019 को आयोजित हुई थी। तीनों लेवल में शामिल हुए 3 लाख 32 हजार 366 उम्मीदवारों में से 14 हजार 934 उम्मीदवार सफल हुए हैं। HBSE विभिन्न श्रेणियों के लिए HTET का आयोजन करता है। 100 में से महज 5 प्रतिशत उम्मीदवार ही HTET 2018 examination पास करने में सफल रहे, जबकि 95 प्रतिशत उम्मीदवार तीनों स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण ही नहीं कर पाए।

HTET 2019 Final Answer Keys : ऐसे करें डाउनलोड
-BSEH की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in/home.html पर लॉग इन करें

-वेबसाइट का होमपेज खुलने पर “What’s New” “HTET Answer Key 2018” लिंक पर क्लिक करें

-लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा

-इच्छित लिंक पर क्लिक करें जैसे – Level 1 Answer Key or Level 2 or Level 3 Answer Key

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो