script

तेलंगाना SI Recruitment Exam 2018 Results की FinalKey यहां देखें

Published: Sep 18, 2018 03:11:51 pm

Submitted by:

Anil Kumar

तेलंगाना SI Recruitment Exam 2018 Results जारी कर दिया गया है

Telangana Sub Inspector exam 2018 results FinalKey

तेलंगाना SI Recruitment Exam 2018 Results की FinalKey यहां देखें

Telangana Sub Inspector exam 2018 results जारी कर दिए गए हैं। Telangana State Level Police Recruitment Board की ओर से यह रिजल्ट अपनी आॅफिशियल वेबसाइट tslprb.in पर जारी किया गया है। यह भर्ती SCT SI (Stipendary Cadet Trainee Sub Inspector) Civil और इससे equivalent posts के लिए निकाली गई थी जिसके लिए एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसके बाद अब interview का राउड होगा जिसके लिए सफल अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आयोग की तरफ से इस रिजल्ट की फाइनल की भी जारी कर दी गई है।


TS Sub Inspector Exam Results 2018 ऐसे करें चेक
— Telangana State Level Police Recruitment Board की official website http://tslprb.in/ ओपन करें।
— इसके बाद होम पेज पर मौजूद रिजल्ट के लिंक पर क्ल्कि करें।
— इसके नया पेज ओपन होगा जिस पर अपना roll number आदि भरें और सबमिट करें।
— इसके बाद आपका TS SI Exam Result 2018 स्क्रीन पर आ जाएगा जिसको Download कर उसका प्रिंट आउट ले लेवें।

 

 

TS Sub Inspector Exam FinalKey नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें—

http://tslprb.in/pdfs/FinalKey.pdf


TS Sub Inspector भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें—
यह भर्ती सब इंस्पेक्टर के 18,142 पदों को भरने के लिए निकाली गई है। इस एग्जाम के लिए 1,88,715 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। Telangana Police Constable exam का दूसरा चरण 30th September 2018 को लिया जा रहा है। इससे पहले इस भर्ती परीक्षा के पहले चरण का आयोजन 26th Aug और 2nd Sep 2018 को किया गया था।


इतना मिलेगा वेतनमान—
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को Rs. 16400 रूपए से 28,940 रूपए तक का शुरूआती वेतन और अन्य भत्ते देय होंगे।

 

UPPSC Lecturer Exam Admit Card जारी
UPPSC Lecturer Recruitment 2017 के लिए Exam Admit Card जारी कर दिए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना UPPSC Lecturer Exam Admit Card आॅफिशियल वेबसाइट यानी Uttar Pradesh Public Services Commission (UPPSC) की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इस के बाद UPPSC की ओर से Advertisement Number 3/2016-17 और 5/2016-17 के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा 23 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो