script

Osmania University M.Pharm, B.Ed परिणाम जारी, ऐसे करें चैक

locationजयपुरPublished: Nov 08, 2018 01:26:56 pm

Osmania University (OU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Master of Pharmacy (M.Pharm) अगस्त 2018 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं।

Osmania University

Osmania University

Osmania University (OU) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Master of Pharmacy (M.Pharm) अगस्त 2018 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी ने Bachelor of Education (B.Ed) मई 2018 परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए हैं। बुधवार को जारी किए गए परिणाम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। मई में ही आयोजित B.Ed distance mode परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी ने हाल ही में Bachelor of Engineering ( B.E May 2018 exams) परिणाम जारी किए थे।

Osmania University Degree exam Result 2018 : इस तरह देख सकते हैं परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देखने के लिए स्टुडेंट्स को यह कदम उठाने होंगे :

-Osmania University की आधिकारिक www.osmania.ac.in खोलें

-होम पेज पर Exam Result tab पर क्लिक करें

-सम्बद्ध परिणाम लिंक पर क्लिक करें

-दूसरा पेज खुलने पर अपना रोल नंबर चैक करें

-अपना परिणाम देखें

यूनिवर्सिटी ने 6 नवंबर, 2018 को संबंधित परिणाम भी जारी किए हैं
-M.Pharmacy (CBCS)अगस्त 2018 परिणाम 6 नवंबर को जारी

-M.Pharmacy (PCI)अगस्त 2018 परिणाम 6 नवंबर को जारी

-M.Pharmacy (NON-CBCS)अगस्त 2018 परिणाम 6 नवंबर को जारी

-BED-MAY-2018 परिणाम 6 नवंबर को जारी

-BED-III-RD-METHODOLOGY-MAR-2018 परिणाम 6 नवंबर को जारी

-BED-DISTANCE MODE-MAY-2018 परिणाम 6 नवंबर को जारी

ट्रेंडिंग वीडियो