scriptMPBSE ने जारी किए D El Ed June exam results, यहां करें चेक | MPBSE D El Ed June exam results 2018 to be declared, check here | Patrika News

MPBSE ने जारी किए D El Ed June exam results, यहां करें चेक

Published: Sep 08, 2018 05:48:39 pm

जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में बैठे थे वे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.mp.nic.in or mpbse.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते है।

MPBSE D El Ed June exam results 2018

MPBSE ने जारी किए D El Ed June exam results, यहां करें चेक

मध्यप्रदेश बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने D EI ED प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है। जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में बैठे थे वे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.mp.nic.in or mpbse .nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते है। यह परीक्षा इस साल जून माह में आयोजित करवाई गई थी।

ऐसे चेक करें MPBSE D El Ed Result 2018

Step 1: सबसे पहले अभ्यर्थी मध्यप्रदेश बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन की आॅफिशियल वेबसाइट
mpsc.mp.nic.in or mpbse.nic.in को लॉग्नि करें।

Step 2: वेबसाइट के होमपेजर नजर आ रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: यहां आपको ‘Diploma in Elementry Education (D El Ed) – IInd Year Chance-I Examination Result June- 2018’ और ‘Diploma in Elementry Education (D El Ed) – Ist Year Chance-I Examination Result June- 2018 का लिंक नजर आएगा, जिस पर क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते है।
Diploma in Elementry Education (D.El.Ed) – Ist Year I Chance का रिजल्ट लिंक

Diploma in Education (DElEd) – IInd Year-Chance-I का रिजल्ट लिंक

SCERT Odisha Result 2018 रिजल्ट हुआ जारी


द स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) SCERT Odisha Result 2018 ने अलग अलग टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट scert.samsodisha.gov.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीइएलईडी), बैचलर इन एजुकेशन (बीएड), बैचलरऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीईड), बैचलर ऑफ हायर एजुकेशन (बीएचईडी), मास्टर इन एजुकेशन (एमएड) और एमफिल (एजुकेशन) में एडमिशन के लिए हुए इस एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट लिस्ट भी जारी की है।
SCERT Odisha Result 2018 परीक्षा को जिन भी कैंडिडेट्स ने पास किया है, उन्हें अब एडमिशन के लिए काउंसिलिंग में हिस्सा लेना होगा। फिलहाल ज्यादा ट्रैफिक के चलते आधिकारिक वेबसाइट खुलने में थोड़ी परेशानी आ रही है, लेकिन कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे थोड़ा सब्र रखें और कुछ देर बार रीफ्रेश कर फिर से कोशिश करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो