scriptJAC 10th और 12th Compartment Result 2018 हुए जारी, एक क्लिक में यहां करें चेक | JAC 10th, 12th Compartment Result 2018 to be declared, check here | Patrika News

JAC 10th और 12th Compartment Result 2018 हुए जारी, एक क्लिक में यहां करें चेक

Published: Sep 10, 2018 04:18:38 pm

जो स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में बैठे थे वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

JAC 10th, 12th Compartment Result 2018

JAC 10th और 12th Compartment Result 2018 हुए जारी, एक क्लिक में यहां करें चेक

JAC 10th & 12th Compartment Result 2018: झारखंड बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजों को इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए है। जो स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में बैठे थे वे झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें इस वर्ष 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में 50.3% परीक्षार्थी हुए है वहीं वहीं इंटर साइंस में 63.38%, आर्ट्स में 78.23% और कॉमर्स मे 70.73% परीक्षार्थी पास हुए हैं। जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने सोमवार को रिजल्ट जारी किया।
झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं इस वर्ष 31 जुलाई से 7 अगस्त तक चली थी। परीक्षा में मैट्रिक के 34 हजार और इंटर के 38 हजार छात्रों ने भाग लिया था। JAC 10th Compartment Result 2018 50.3% प्रतिशत रहा है। जबकि JAC 12th SCience Compartment Result 2018 63.38%, JAC 12th Arts Compartment Result 2018
78.23%, JAC 12th Commerce Compartment Result 2018 70.73 फीसदी रहा। परीक्षार्थी बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट्स www.jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें JAC 10th & 12th Compartment Result 2018
Step 1- सबसे पहले स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in/jac पर जाएं
Step 2- मैट्रिक के स्टूडेंट्स Compartmental Secondary Examination – 2018 (published on 10-09-2018) के लिंक पर क्लिक करें। और इंटर के स्टूडेंट्स
Compartmental Intermediate Examination – 2018 (published on 10-09-2018) के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 – अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। कुछ ही सेकेंड्स में आपका रिजल्ट सामने स्क्रीन पर नजर आने लगेगा।
SCERT Odisha Result 2018 रिजल्ट हुआ जारी
द स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) SCERT Odisha Result 2018 ने अलग अलग टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स अपना स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट scert.samsodisha.gov.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीइएलईडी), बैचलर इन एजुकेशन (बीएड), बैचलरऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीईड), बैचलर ऑफ हायर एजुकेशन (बीएचईडी), मास्टर इन एजुकेशन (एमएड) और एमफिल (एजुकेशन) में एडमिशन के लिए हुए इस एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट लिस्ट भी जारी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो