script13 फरवरी को जारी होगा RRB Group D results 2018 | Indian Railways to declare RRB Group D results 2018 on February 13 | Patrika News
रिजल्‍ट्स

13 फरवरी को जारी होगा RRB Group D results 2018

Railway Recruitment Board (RRB) ने घोषणा की है कि बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर त्Group D examinations का परिणाम 13 फरवरी, 2019 को जारी कर दिया जाएगा।

जयपुरJan 14, 2019 / 06:11 pm

जमील खान

RRB Group D results 2018

RRB Group D Exam

Railway Recruitment Board (RRB) ने घोषणा की है कि बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर त्Group D examinations का परिणाम 13 फरवरी, 2019 को जारी कर दिया जाएगा। जो उम्मीदवार, लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें Physical Endurance Test (PET) के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने pet के लिए तारीख की घोषणा नहीं की है। साथ ही, 11 जनवरी को बोर्ड ने rrb Group D exam 2018 की answer keys भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी।

RRB Group D : चयन प्रक्रिया
-Computer Based Test (CBT) : यह ऑनलाइन परीक्षा होगी जो 90 मिनट तक चलेगी और इसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

-Physical Efficiency Test (PET) : इस टेस्ट में कुछ कार्यों के साथ एक उम्मीदवार की शारीरिक क्षमताओं का परीक्षण किया जाएगा।

 

भारतीय रेलवे
दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है भारतीय रेल। देश में पहली रेल वर्ष 1853 में शुरू की गई थी। प्रतिदिन करोड़ों यात्री भारतीय रेल से सफर करते हैं और हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। पहली रेल 1853 में बांबे (अब मुंबई) से ठाणे के बीच चली थी। 1951 तक रेलवे की विभिन्न प्रणालियों को एक इकाई के रूप में राष्ट्रीयकृत कर दिया गया जो भारतीय रेलवे बन गई।

 

Home / Education News / Results / 13 फरवरी को जारी होगा RRB Group D results 2018

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो