scriptIBPS PO Prelims Exam 2018 के score cards जारी, यहां से करें डाउनलोड | IBPS PO Prelims Exam 2018 score cards released at ibps.in | Patrika News

IBPS PO Prelims Exam 2018 के score cards जारी, यहां से करें डाउनलोड

locationजयपुरPublished: Nov 13, 2018 03:50:26 pm

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने 13 तथा 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाली IBPS PO Prelims Exam 2018 के score cards जारी कर दिए हैं।

Education,exam,result,education news in hindi,आईबीपीएस पीओ प्रिलिम स्कोर कार्ड 2018,IBPS PO Result 2018,ibps po prelims score card download,ibps po prelims score card 2018,ibps po prelims score card,ibps po pre score card 2018,

आईबीपीएस पीओ प्रिलिम स्कोर कार्ड 2018, IBPS PO Result 2018, ibps po prelims score card download, ibps po prelims score card 2018, ibps po prelims score card, ibps po pre score card 2018, Education News in hindi, education,exam, result, Education News News in Hindi, Latest Education News News, Education News Headlines,

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने 13 तथा 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाली IBPS PO Prelims exam 2018 के score cards जारी कर दिए हैं। ये स्कोर कार्ड्स IBPS ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर अपलोड़ किए हैं जहां से इन्हें देखा और डाउनलोड कर प्रिंट किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पहले आईबीपीएस ने 12 नवंबर को स्कोर कार्ड जारी करने के लिए कहा था।
ऐसे करें IBPS PO Prelims 2018 Score Card डाउनलोड
Step – 1: सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in ओपन करें।
Step – 2: इसके बाद होमपेज पर मेन्यू के नीचे दिए गए Online Preliminary Exam Score Display के लिंक पर क्लिक करें।
Step – 3: इससे एक नया पेज ओपन होगा जहां से आप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सब्मिट कर लॉग इन कर सकते हैं।
Step – 4: यहां आपको अपना स्कोर कार्ड दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड़ कर प्रिंट ले सकते हैं।
ऐसा होगा IBPS PO Main Exam 2018
उल्लेखनीय है कि इस 13 तथा 14 अक्टूबर को आयोजित हुए IBPS PO Prelims Exam 2018 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही IBPS के Main Exam दे सकेंगे। प्री-एग्जाम की ही तरह मेन एग्जाम भी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा। मेन एग्जाम में 18 नवंबर 2018 को आयोजित होगा। इस एग्जाम में 155 आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो