scriptशनि अमावस्या राशिफल: इन राशि वालों पर है शनि की दृष्टि, जानें क्या होगा प्रभाव | shani amavasya 2018 date rashifal hindi | Patrika News

शनि अमावस्या राशिफल: इन राशि वालों पर है शनि की दृष्टि, जानें क्या होगा प्रभाव

locationजबलपुरPublished: Aug 11, 2018 08:34:32 am

Submitted by:

Lalit kostha

शनि अमावस्या राशिफल
 

patrika

Lord Shiva,shravan mas,amavasya,hariyali amavas,Ancestors day,

जबलपुर। श्रावण माह की अमावस्या के अवसर पर शनिवार को स्नानदान करना पुण्यदायी रहेगा। व्रत पूजन कर भगवान से सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा आज के दिन पितरों का तर्पण भी शुभ होगा। वहीं समस्त राशि के जातकों को शनिदेव का पूजन करना या स्मरण करना चाहिए। उनके बीच मंत्र का जाप कर दिन की शुरुआत करें। सब मंगल मंगल होगा।

शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1439, मु.मास: जिल्काद-28, अयन : दक्षिणायण, ऋतु : वर्षा, मास : श्रावण, पक्ष : कृष्ण,तिथि – दोपहर 3.24 तक पितर संज्ञक तिथि अमावस्या उपरंात नंदा संज्ञक तिथि प्रतिपदा रहेगी । अमावस्या तिथि मे पितर तर्पण, पिण्ड़दान, पवित्र नदी सरोवर मेे स्नान, मंत्र तंत्र साधना जैसे कार्य किये जा सकते है । श्रावण मास की यह हरियाली अमावस्या है, जो किसानों के लिये अत्यंत सुखद मानी जाती है । योग- दोपहर 1.58 व्यतिपात उपरंात वरियान योग रहेगा । दोनो ही योग विशेष शुभकारी नही है।

विशिष्ट योग- शनिवार के दिन हरियाली अमावस्या पर्व मंत्र साधना एवं शनि आराधना हेतु अति सुखद रहेगा। करण- सूर्यादय काल से नाग उपरंात किस्तुघ्न तदनंतर वालव करण का प्रवेश रहेगा । करण सामान्य है । नक्षत्र- रात्रि 1.42 तक तीक्ष्य संज्ञक ऊध्र्वमुख अश£ेषा उपरंात मूल संज्ञक मघा नक्षत्र रहेगा । अश£ेषा गंड़ात मूल संज्ञक नक्षत्र है ,इस नक्षत्र मे जन्मे बालको की मूल शांति का पूजन सत्ताइसवे दिन उसी नक्षत्र की पुनरावृत्ति के दिन अवश्य करवाना चाहिये । अश£ेषा नक्षत्र मे क्रय विक्रय , हल प्रवहण, तथा कर्ज निपटारा जैसे कार्य किये जा सकते है।

शुभ मुहूर्त- आज के दिन शनि ग्रह शंाति पूजन ,मंत्र तंत्र साधना , पितर तर्पण , पिण्ड़दान एवं जन हितैषी कार्य हेतु दिन शुभ सुखद तथा मंगलकारी रहेगा ।
श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज सूर्योदय प्रात: 7.30 से 9.00 तक शुभ दोपहर 1.30 से 4.30 तक लाभ ,अमृत रात्रि 9.00 से 10 30 तक शुभ की चौघडिय़ा शुभ ,सुखद तथा श्रेष्ठ रहेगी । व्रतोत्सव- आज स्नान दान , हरियाली शनिश्चरी अमावस्या का व्रतोत्सव पर्व रहेगा । आज के दिन पितर तर्पण एवं पितर सेवा शुभ है । चन्द्रमा: रात्रि 1.42 तक कर्क राशि मे उपरंात ंिसंह राशि मे संचरण करेगा ।

ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के कर्क राशि मे गुरू तुला राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत हेै। दिशाशूल: आज का दिशाशूल पूर्व दिशा मे रहता है इस दिशा की व्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास उत्तर दिशा में है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है । राहुकाल: प्रात: 9.00 से 10.30 .00 तक । (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज :आज जन्मे बालको का नामाक्षर ड़, डी, डा, डे अक्षर से आरंभ कर सकते है । बच्चों की राशि कर्क तथा राशि स्वामी चंद्रदेव होंगे । बच्चे सरल सहज, सुंदर ,निपुण ,चतुर बुद्विमान , संयमी ,परोपकारी एवं मिलनसार प्रवत्ति के होगे । साहित्य कला एवं अभिनय के क्षेत्र मे विशेष रुचि रखने वाले रहेगे । जीवन के प्रत्येक दिशा मे भाग्य का सदैव अनुकूल सहारा मिलने की पूर्ण संभावना रहेगी ।

 

shani amavasya 2018 date </figure> Rashifal hindi, <a  href=Surya grahan In August 2018, Solar eclipse , Surya Grahan, Amavasya August 2018 rashifal hindi, partial solar eclipse, rashifal kumbh rashi, what to do on shani amavasya, Hariyali Amavasya , shani amavasya 2018 date, good morning shani dev image, shani dev maharaj ke bhajan” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/08/03/rashifal_3239550-m.jpg”>

आज का राशिफल
मेष- आप किसी का भला करने जाते हैं और स्थिति विपरीत हो जाती है। महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए बड़ों की राय लें। जिद्दी व्यवहार के चलते संबंध बिगड़ सकते हैं।
वृषभ- सहज कार्य करने के लिए ताकत लगाना पड़ेगी। किसी चीज से समझौता करना पड़ सकता है। परिणय चर्चाओं में सफलता।
मिथुन- कार्यस्थल पर समझदारी से लिए गए निर्णय सफल रहेंगे। कुछ लोग विरोध कर सकते हैं। नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
कर्क- जरूरतमंद को मदद देने से सुकून मिलेगा। भवन मरम्मत में धन लगेगा। पारिवारिक लोगों से नजदीकियां बढ़ेगी। आजीविका के साधनों में कमी आ सकती है।
सिंह- राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय पक्षधर है। उन्नति के लिए और मेहनत करने की जरूरत है। अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। यात्रा निरस्त होगी।
कन्या- अपने चंचल स्वभाव के कारण नुकसान संभव है। अपने से बड़ों की बातों को सुनें, उनके अनुभव आपके लिए लाभप्रद साबित होंगे। वैवाहिक निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें।
तुला- मिश्रित फलदाई समय चल रहा है। किसी अनजान से संबंध स्थापित होंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उपयुक्त है। पद में वृद्धि के योग बन रहे हैं।
वृश्चिक- विशिष्ट लोगों से मुलाकात से आत्मविश्वास बढ़ेगा। न्याय विभाग से जुड़े लोगों को असफलता हो सकती है।
धनु- दायित्वों को पूरा करने में लगे रहेंगे। किसी की इच्छा पूरी करने के लिए स्वयं जोखिम न लें। कारोबार में लाभ के अवसर मिलेंगे।
मकर- विवेक, बुद्धि से अनुकूल फल प्राप्त कर सकेंगे। राजकीय महत्वाकांक्षा पूरी होगी। विरोधियों से सावधान। कार्यस्थल पर क्षमता से अधिक कार्य करना पड़़़ सकता है।
कुम्भ- रुका पैसा मिलेगा। कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। संपत्ति संबंधी विवाद हल हो सकेंगे। नौकरी में लाभ के योग हैं। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।
मीन- किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास होना चाहिए। हिम्मत से आगे बढ़ें, सफलता मिलेगी। घरेलू खर्च बढ़ेंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो