scriptसर्व धर्म समाज की ओर से मुनि तरुण सागर को दी भावांजलि | tarun sagar maharaj | Patrika News

सर्व धर्म समाज की ओर से मुनि तरुण सागर को दी भावांजलि

locationजयपुरPublished: Sep 04, 2018 10:57:17 pm

Submitted by:

Harshit Jain

-कड़वे प्रवचन के दसवें भाग का विमोचन 9 सितंबर को

jaipur

सर्व धर्म समाज की ओर से मुनि तरुण सागर को दी भावांजलि

जयपुर. राष्ट्रसंत मुनि तरुण सागर के देवलोकगमन होने पर सर्वधर्म समाज बंधुओं द्वारा सकल जैन समाज की अगुवाई में मंगलवार शाम ८ बजे से नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां के तोतूका सभागार में भावांजलि सभा आयोजित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। इस दौरान जैन समाज दिगम्बर, श्वेताम्बर की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, विद्ववतजन, सर्व धर्म समुदायों के धर्म गुरुओं द्वारा मुनि के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। वहीं कड़वे प्रवचनों के जरिए सीख लेने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान ३५ से अधिक वक्ताओं ने मुनि के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, सांसद रामचरण बोहरा, स्वामी प्रज्ञानंद, समाज सेवी देव प्रकाश खंडाका, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह, संजय बाफना, तरुण क्रांति मंच के अध्यक्ष वीरेन्द्र सेठी, स्वतंत्र लेखिका मीना चौधरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रांत संघ चालक रमेश अग्रवाल सहित राजस्थान जैन युवा महाासभा, राजस्थान जैन सभा, तपोभूमि प्रणेता वेलफेयर फाउंडेशन, वीर सेवक संघ के सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। सैनी ने कहा कि मुनि ने कड़वे प्रवचनों के जरिए समाज को नई राह दिखाई। उनके लिखे हुए कड़वे प्रवचन लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे। भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों को जन-जन तक फैलाने वाले वह महान संत थे। कार्यक्रम का समापन णमोकार मंत्र के जाप से हुआ।
कड़वे प्रवचन के 10 वें भाग का विमोचन ९ को
मुनि तरुण सागर के कड़वे प्रवचन के १० वें भाग का विमोचन ९ सितंबर को जनकपुरी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में आर्यिका गौरवमति ससंघ के सानिध्य में किया जाएगा। यह विमोचन २ सितंबर को होना था।
युवा एकता संघ ने दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय दिगम्बर जैन युवा एकता संघ द्वारा मुनि तरुण सागर को मानसरोवर में नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान संघ अध्यक्ष अभिषेक जैन, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल सहित अन्य लोग शामिल हुए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो