scriptजीवन में चाहते हैं शांति और सफलता, तो भगवान बुद्ध के इन 10 विचारों का करें फॉलो | mahatma buddha vichar in hindi | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

जीवन में चाहते हैं शांति और सफलता, तो भगवान बुद्ध के इन 10 विचारों का करें फॉलो

जीवन में चाहते हैं शांति और सफलता, तो भगवान बुद्ध के इन 10 विचारों का करें फॉलो

भोपालMay 18, 2019 / 02:50 pm

Pawan Tiwari

mahatma buddha vichar in hindi

जीवन में चाहते हैं शांति और सफलता, तो भगवान बुद्ध के इन 10 विचारों का करें फॉलो

आज बुद्ध पूर्णिमा है। आज ही के दिन महात्मा बुद्ध का जन्म दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन वैशाख उत्सव भी मनाया जा रहा है। आज बौद्ध धर्म के साथ-साथ हिन्दुओं के लिए भी ये बहुत ही खास दिन है। मान्यता है कि आज ही के दिन भगवान बुद्ध को बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। आज का दिन निर्वाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
गौरतलब है कि आज ही के दिन राजकुमार सिद्धार्थ गौतम ज्ञान की खोज में सुख-सुविधा छोड़कर जंगल की ओर निकल पड़े थे। बताया जाता है कि महात्मा बुद्ध को बिहार के गया स्थित महाबोधि मंदिर के महाबोधि वृक्ष/पीपल वृक्ष के नीचे कठीन तपस्या करने के बाद ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। बाद में अनुयायियों ने पूरी दुनिया में उनकी शिक्षा और ज्ञान को पूरी दुनिया में फैलाया।
अगर आप चाहते हैं कि आपको जीवन में शांति और सफलता मिले तो आपको भगवान बुद्ध के 10 विचार का जरूर फॉलो करना चाहिए। अगर उनके विचारों का फॉलों करते हैं तो आपको शांति और सफलता दोनों मिलेगी। अइये जानते हैं भगवान बुद्ध के 10 विचार…

Home / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / जीवन में चाहते हैं शांति और सफलता, तो भगवान बुद्ध के इन 10 विचारों का करें फॉलो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो