scriptविधायक संजय शर्मा ने ककराघाट से डमरूघाटी तक निकाली कांवडय़ात्रा | Constable Sanjay Sharma took Kadvadatra from Kiraghat to Damrughati | Patrika News

विधायक संजय शर्मा ने ककराघाट से डमरूघाटी तक निकाली कांवडय़ात्रा

locationनरसिंहपुरPublished: Aug 20, 2018 07:13:27 pm

Submitted by:

ajay khare

बम बम भोले के जयकारों गंूजा डमरूघाटी का शिवालय

kawad yatra

kawad yatra

श्रावण माह के अंतिम सोमवार को तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा द्वारा विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। ककराघाट से डमरूघाटी तक निकाली गई यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहीं। रास्ते में यात्रा का अनेक जगह स्वागत किया कर प्रसादी वितरण किया। शक्कर नदी के पास समाजसेवी कुंवर शैलेष सिंह ने गर्मजोशी के साथ यात्रा में चल रहे विधायक संजय शर्मा, जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, जिपं अध्यक्ष संदीप पटैल, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार, पूर्व विधायक नरेश पाठक, राव वीरेंद्र सिंह, डॉ. हरगोंविंद सिंह, हरिप्रताप ममार, शैलेंद्र जैन, अशोक भार्गव, आनंद राजपूत सहित भक्तों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। वहीं डमरूघाटी पर बालाराम शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक भोलेनाथ का रूद्राभिषेक एवं आरती पूजन संपन्न कराया। इसके उपरांत विधायक शर्मा ने डमरूघाटी परिसर में भंडारा प्रसादी का आयोजन कराया। जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। डमरूघाटी पर समिति की ओर से संदीप पलोड़ एवं चंद्रकांत शर्मा ने सभी शिवभक्तों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा क्षेत्र में सुख समृद्धि बनी रहे, किसान खुशहाल हों, सभी पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे। इसी आशा के साथ मां नर्मदा तट से जल लाकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए कांवड़ यात्रा निकाली जाती है।
बम भोले के जयकारों गंूजा शिवालय
सिद्ध स्थल डमरूघाटी पर सुबह से ही मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारों से गूंजने लगा। मंदिर में आने वाले रास्ते भी बोल बम व हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहे। सुबह से शुरू हुआ जलाभिषेक का सिलसिला दोपहर देर रात्रि तक जारी रहा। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने से व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन व मंदिर प्रबधंन के सदस्यों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शिवालयों में भी उमड़ी भीड़
नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सावन के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक करने वालों में महिलाओं की संख्या अच्छी रही। इस मौके पर अजय दीक्षित, सोनू शर्मा, शिवकुमार शर्मा, नीरज शर्मा, मोनू ममार, बलराम नामदेव, टिंकू अग्रवाल, सतेंद्र अवस्थी, जीवेश चौरसिया, हेमराज राजपूत, मयंक पटैल, सुनील कहार आदि दर्जनों गांवों से शिवभक्त डमरूघाटी पहुंचे। अंतिम सोमवार के लिहाज से यहां भारी भीड़भाड का नजारा रहा। धर्मलाभ उठाने दूर दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के जत्थों ने पैदल यात्रा कर धर्मलाभ लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो