scriptगुर्जर आंदोलन खत्म, फिर भी दो दिन नहीं चलेगी ट्रेन, ये है कारण | train time table news | Patrika News

गुर्जर आंदोलन खत्म, फिर भी दो दिन नहीं चलेगी ट्रेन, ये है कारण

locationरतलामPublished: Feb 18, 2019 11:37:07 am

Submitted by:

Ashish Pathak

गुर्जर आंदोलन खत्म, फिर भी दो दिन नहीं चलेगी ट्रेन, ये है कारण

railway station

Indian railway

रतलाम। राजस्थान के सवाईमाधोपुर बयाना सेक्शन में भले गुर्जर आंदोलन समाप्त हो गया हो, लेकिन दो दिन और पूर्व से निरस्त की गई ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे के अनुसार १९ फरवरी तक यात्रियों को यात्रा में कष्ट रहेगा, क्योकि रेलवे के पास फिलहाल यात्री डिब्बों की कमी है।
train
पश्चिम मध्‍य रेलवे कोटा मंडल के सवाई माधोपुर-बयाना जंक्‍शन खंड के मलारना-निमोडा स्‍टेशन के मध्‍य समपार फाटक क्रमांक 167 किमी नंबर 1061 पर गुर्जर आंदोलन के कारण इस मार्ग पर चलने वाली गाडियों को निरस्‍त किया गया था। 16 फरवरीको गुर्जर आंदोलन वापस ले लिया गया है, लेकिन डिब्बों की अनुपलब्‍धता के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेन को निरस्त किया है।
train
इन ट्रेन को किया निरस्त

– 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से चलने वाली 19040 अवध एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
– 17 व 18 फरवरी को फिरोजपुर से चलने वाली 19024 जनता एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।

– 18 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली 12926 पश्चिम एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
– 17 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली 12904 गोल्डन टेंपल मेंल एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
– 17 व 18 फरवरी को देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19020 देहरादून एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
– 17 व 18 फरवरी को कोटा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 29020 कोटा मंदसौर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
– 18 फरवरी को श्रीमाता वैष्‍णोदेवी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12476 कोटा मंदसौर एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
– 18 फरवरी को मन्‍नारगुड़ी से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 16864 मन्‍नारगुड़ी भगत की कोठी एक्‍सप्रेस निरस्‍त रहेगी।
train
अगले दिन नहीं आएगी ट्रेन

17 व 18 फरवरी को फिरोजपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली जनता एक्सप्रेस नहीं चलने से 19 व 20 फरवरी को ये रतलाम नहीं आएगी। इसी प्रकार 19 फरवरी को अवध ट्रेन नहीं चलने से ये रतलाम 20 फरवरी को नहीं आएगी। इसी प्रकार का असर देहरादुन मुंबई ट्रेन 18 व 19 फरवरी को नहीं आएगी। सर्वोदय एक्सपे्रस ट्रेन 19 फरवरी को नहीं आएगी। इन ट्रेन के अलावा मंदसौर से मेरठ सिटी लिंक एक्सपे्रस नहीं चलेगी। क्योकि इसका आगमन कोटा से नहीं होगा।
train
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो