scriptआदिनाथ जैन चैत्यालय में सामूहिक दस लक्षण पूजन | Samajwadi Das Samman Poojan in Adinath Jain Chaitanya | Patrika News

आदिनाथ जैन चैत्यालय में सामूहिक दस लक्षण पूजन

locationरतलामPublished: Aug 29, 2017 10:54:00 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

दिगम्बर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण अन्तर्गत हो रहे नित्य पूजन, प्रवचनों में शामिल हो रहे श्रावक-श्राविकाएं

patrika

Digambar Jain

रतलाम। दिगम्बर जैन समाज के ग्यारह दिवसीय पर्युषण पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं। श्री आदिनाथ जैन चैत्यालय पर दस लक्षण पर्व के चौथे दिन पं. धनसिंह शास्त्री के दस लक्षण पर प्रवचनों का बड़ी संख्या में श्रावकों ने लाभ लिया। पं. जम्बुकुमार पाटौदी के मार्गदर्शन में खचाखच भरे हाल में मौजूद प्रत्येक श्रावक ने इस पूजन में भाग लिया।
रात्रि कालिन आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में आज रात्रि ‘धार्मिक प्रश्न मंचÓ का आयोजन किया गया। संचालन अर्चना जैन ने किया। मंगलाचरण आशा जैन ने किया। श्रेणी आरोहण नामक धार्मिक स्पर्धा का आयोजन अंशु पाटनी एवं अर्पिता पाटनी द्वारा किया गया। सुशील अजमेरा, नरेन्द्र पाटनी, प्रकाश बडज़ात्या, हुकुमचंद मोठिया, राजीव चुडीवाला, मुकेश मोठिया, संजय पाटोदी, ओम मोठिया, महेन्द्र पाटनी, कमल छाबडा, राजेश पाटनी आदी कई धर्मालुजन उपस्थित थे।
अब मन का शृंगार करो
रतलाम। तन का शृंगार हो अनंत बार किया, अब मन का शृंगार करो। संतोषी प्राणी ही हमेशा सुखी होता है न कि लोभी। यह विचार मंगलवार सुबह स्टेशन रोड दिगम्बर जैन चंद्रप्रभ मंदिर में ब्रह्मचारी आशीष भय्या ने व्यक्त किए। प्रवक्ता मांगीलाल जैन ने बताया कि सुबह जिनेंद्र भगवान के अभिषेक, शांतिधारा, संगीत स्वरलहरी के भक्तिमय नित्य नियम की पूजन के साथ ही दसलक्षण धर्म की पूजन समाजजनों द्वारा की जा रही है। मंगलवार को ९वें तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ स्वामी का मोक्षकल्याणक दिवस मनाया गया। इस मौके पर मनीषा अजय जैन, संध्या पंकज जैन, किरण अग्रवाल, मंजू जैन, उपासना जैन उपस्थित थे।
दादा गुरुदेव मणिधारी के गूंजे जयकारे

रतलाम। दादा गुरुदेव मणिधारी जिनचंद्रसूरि महाराज की जयंती जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ ने भक्तिभाव से मनाई। मंगलवार सुबह त्रिपोलिया गेट स्थित आनंद भवन उपाश्रय से रथयात्रा निकाली गई। बैंडबाजे के साथ पुरुष सफेद वस्त्र तथा महिलाएं केसरिया परिधान में हर्षोउल्लास के साथ…जब तक सूरज चांद रहेगा…मणिधारी का नाम रहेगा…जोरदार जयकारे लगाते हुए शामिल हुई। रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर पुन: उपाश्रय पहुंचा। विचक्षण महिला एवं संगीत मंडल द्वारा भाव पूर्वक विधिविधान से पूजन पढ़ाई गई। प्रेमसिंह, धर्मेंद्र कोठारी परिवार द्वारा पूजन लाभ लिया। सचिव हेमंत बोथरा ने बताया कि राजेंद्रसिंह कोठारी, मनीष कोठारी ने सुमधुर स्तवन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मनोहर छाजेड़, कांतिलाल चौपड़ा, विक्रमसिंह कोठारी, नरेंद्र गांग, लोकेश लालन, राजेंद्र कावडिय़ा, नरेंद्र कावडिय़ा, राकेश मेहता आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो