scriptसांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस | ratlam patrika | Patrika News
रतलाम

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

रतलामNov 02, 2018 / 05:22 pm

harinath dwivedi

patrika

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां

रतलाम। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह शहर के गुलाब चक्कर पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान हुआ। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ सांस्कृतिक वैभव की जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने समस्त उपस्थितजनों को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह की शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है। जिस तरह स्वस्थ शरीर के लिए हृदय का स्वस्थ और ठीक तरह संचालित होना आवश्यक है उसी प्रकार हम सभी प्रदेशवासियों के प्रयास यही होना चाहिए कि मध्यप्रदेश को स्वस्थ, सुंदर, स्वच्छ एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम निरंतर अपना सर्वोत्कृष्ट कार्य करते रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा, डीएफओ शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, एसडीएम राहुल धोटे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

प्रभावी प्रस्तुतियों ने दिया सार्थक संदेश
समारोह में प्रदेश एवं मालवा अंचल की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जनजातीय कार्य विभाग के कलाकारों ने लोक अंचल के नृत्य की प्रस्तुति दी। रतलाम पब्लिक स्कूल के कलाकारों ने मां रेवा नर्मदा पर केंद्रित प्रभावी प्रस्तुति दी। मॉर्निंग स्टार स्कूल के विद्यार्थियों ने बेटी बचाओ पर केंद्रित अपनी प्रस्तुति दी। कलेक्टर ने कलाकारों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया।

वृद्धजनों का हुआ सम्मान
कलेक्टर कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धजनों का पुष्पहार से सम्मान किया। समापन उत्कृष्ट विद्यालय के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत मध्यप्रदेश गान से हुआ। इस अवसर पर शहरी नागरिक, अधिकारी- कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

गरबारास के प्रतिभागियों को मिले पुरस्कार
रतलाम। रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा गरबा रास का आयोजन किया गया। गरबा कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार वितरित किए गए। रोटरी प्राइम के अध्यक्ष निलेश सेलोत ने बताया कि बेस्ट मेल पर्फोमेन्स अवार्ड विकास छाजेड़ के साथ अलग-अलग अवार्ड शेला हरकावत, मयंक, सोनल पाठक, सौरभ,आस्था बोथरा, गौरव ऐरन, चंचल सोनी, मनीष, चंचल सोनी को प्रदान किए गए। हीरेन्द्र परमार ने बताया कि संचालन चेतन कोठारी ने किया। आभार रोटरी प्राइम के सचिव अंशुल पिपाडा ने माना। माना गया।

राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे रतलाम के खिलाड़ी
रतलाम । पांच खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल स्पर्धा के लिए हुआ हैं। खिलाड़ी ट्विंकल नैनानी, धनंजय भदोरिया, ऋषभ गुर्जर, हितेंद्र धूलिया एवं अक्षत भटेवरा का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए हुआ हैं। ये खिलाड़ी इंदौर में 1 से 3 नवंबर तक होने वाली होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। आयुष्मान स्पोट्र्स एकेडमी के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर एवं जिला सॉफ्टबॉल संघ अध्यक्ष जितेंद्र धुलिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा भारतीय सॉफ्टबॉल महासंघ द्वारा आयोजित की जाएगी। खिलाडी सॉफ्टबॉल कोच निमित शर्मा के साथ इंदौर के लिए रवाना हुए। इस उपलब्धि पर रामचंद्र तिवारी, संजय शर्मा, अनुज शर्मा, एकेडमी सचिव वीरेंद्र गुर्जर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

रक्तदाताओं का किया सम्मान
रतलाम। मध्य प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन द्वारा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में 1 से 31 अक्टूबर तक रक्तदान माह का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अमित दुबे, पंकज शर्मा, संजीव चक, प्रमोद पांडे द्वारा किया गया। विशेष अतिथि दीपेन्द्रसिंह ठाकुर ने संबोधित किया। संस्था अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताया की माह में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से 8 कैंप आयोजित किऐ गए इसमें 604 यूनिट एकत्रित हुआ। इस अवसर पर प्रथम बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेट किए। इसमें नीरज गुप्ता, अनिल राठौर, रमेश सोलंकी, जीनत का सराहनीय योगदान रहा। संचलन हरीश सोनी ने किया। आभार मनीष दीक्षित ने व्यक्त किया

Home / Ratlam / सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो