scriptगैस रिसाव की अफवाह से हड़कंप, 10-15 लोग अस्पताल पहुंचे | ratlam news | Patrika News

गैस रिसाव की अफवाह से हड़कंप, 10-15 लोग अस्पताल पहुंचे

locationरतलामPublished: Nov 21, 2018 05:36:23 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

गंध से 10-15 लोगों को हुई घबराहट, चार को किया भर्ती, सभी खतरे से बाहर

patrika

गैस रिसाव की अफवाह से हड़कंप, 10-15 लोग अस्पताल पहुंचे

रतलाम/रावटी। नगर में रतलाम रोड पर पेट्रोल पंप के समीप स्थित डीजेआर स्कूल के पीछे स्थित खेत में मंगलवार रात को ग्रामीण थ्रेशर मशीन से कड़वा चिरायता नामक फसल की कुट्टी बना रहे थे। इसी दौरान इसकी उडऩे वाली डस्ट की गंध से उधर से गुजरने वाले ग्रामीणों को घबराहट होने लगी। लोग अस्पताल पहुंचे तो लोगों ने अफवाह फैला दी की पेट्रोल पंप के समीप गैस रिसने से लोग बीमार हो गए है। इससे थोड़ी देर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़ लग गई।
जानकारी मिलने पर पुलिस व अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण थ्रेशर मशीन से कड़वा चिरायता नामक फसल की कुट्टी बना रहे थे। उसकी उड़ऩे वाली डस्ट से राकेश पिता कमला मईड़ा (22 वर्ष), रेशम पति रूपसिंह झोडिय़ा (32 वर्ष), हुकली पेमाजी मुनिया ,संगीता सुरेश झोडिय़ा सहित उस ओर से निकलने वाले करीब १०-१५ लोग घबराहट के चलते अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया। चार पीडि़तों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर है। नगर में गैस रिसाव से लोगों के बीमार होने की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर सीधे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इसके चलते वहां पर भीड़ जमा हो गई। डॉ. पीयूष मांगलिया सहित दल ने प्राथमिक उपचार किया। डॉ. मांगलिया ने बताया कि कड़वा चिरायता नामक फसल की मशीन से कुट्टी बनाने के दौरान उडऩे वाली भूसा से काम कर रहे लोगों को गले में खराश के साथ घबराहट हुई। पीडि़तों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रावटी रतलाम मार्ग डीजेआर स्कूल के पास खेत में कड़वा चिरायता (जो पीपता पकाने के लिए बनने वाले पावडर) नामक फसल से कुट्टी कर रहे थे। इससे उड़ी डस्ट से कुछ लोगों को परेशानी हुई। वे अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने इलाज कर उन्हें आवश्यक परामर्श देकर घर भेज दिया। गैस रिसाव जैसा कोई मामला नहीं है।
– रामसिंह राठौर, थाना प्रभारी रावटी।
खाल में डूबने से वृद्ध की मौत
रावटी. रावटी के समीप ग्राम छापरीडामर निवासी धीरजी पिता सुकला हटीला (उम्र 65 वर्ष) की रावटी खाल के मगरिया डोज में डूबने से मौत हो गई। पुलिस थाना रावटी ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो