scriptपहले पेवर लगा दिए अब पाइप लाइन डालने लगे | ratlam nagar nigam | Patrika News

पहले पेवर लगा दिए अब पाइप लाइन डालने लगे

locationरतलामPublished: May 22, 2019 05:29:51 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

पहले पेवर लगा दिए अब पाइप लाइन डालने लगे

patrika

पहले पेवर लगा दिए अब पाइप लाइन डालने लगे

रतलाम। कोई भी काम योजनाबद्ध तरीके से किया जाए तो न खर्चा ज्यादा होता है और न ही नुकसान लेकिन रतलाम नगर निगम का तो जैसे राम ही मालिक है। शहर में कहीं भी कभी भी नया निर्माण कर दिया जाता है और बाद में उसी जगह खुदाई करके कुछ नया करने लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा कालिका माता परिसर में देखने को मिल रहा है। कालिका माता उद्यान और परिसर में सौंदर्यीकरण के लिए काम चल रहा है। राम मंदिर के आसपास पेवर लगा दिए गए और इन्हें लगाए अभी कुछ ही समय हुआ था कि नगर निगम को इधर से पाइप लाइन डालने की याद आई। अब पाइप लाइन के लिए खुदाई की जा रही है जो पेवर उखाड़कर हो रही है। पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई से निकलने वाले पेवर को अब आसपास क्षेत्र के दुकानदार या कोई अन्य लोग उठाकर ले जा रहे हैं। इन्हें कौन रोके और किसे इसकी सुध है यह कोई नहीं जानता है।
लगता है कोई योजना नहीं
नगर निगम के जिम्मेदारों के पास लगता है कोई योजना ही नहीं है कि कहां क्या काम कराना है और क्या काम शुरू हो रहा है। कुछ इसी तरह का मामला कालिका माता परिसर में देखने को मिला है। इधर से पाइप लाइन डालने की योजना हाल ही में तो नहीं बनी होगी और न ही इसके लिए राशि स्वीकृत हुई होगी। ऐसी स्थिति में पहले पाइप लाइन डालने के बाद यहां काम करना था लेकिन नहीं किया गया। इसी तरह फव्वारा चौक से छत्रीपुल तक के सिटी फोरलेन में भी देखने को मिल चुका है। यहां सिटी फोरलेन निर्माण शुरू होने के बाद निगम को पाइप लाइन शिफ्ट करने की याद आई थी जिससे इसका काम काफी लेट हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो