scriptयदि आपके पास फोन आए तो हो जाए सावधान! | letest news in mp cyber crime | Patrika News

यदि आपके पास फोन आए तो हो जाए सावधान!

locationरतलामPublished: Jul 16, 2019 12:05:02 pm

Submitted by:

Sourabh Pathak

यदि आपके पास फोन आए तो हो जाए सावधान!

jaipur police

साइबर ठगों ने फिर हथियाई, लोगों की मेहनत की कमाई

रतलाम। यदि आपके पास किसी अनजान नंबर से फोन आता है तो आप सावधान हो जाइए। ये फोन कहीं आपकी जेब पर भारी न पड़ जाए। दरअसल बीते कुछ समय से अनजान नंबरों से फोन कर लोगों की जेब काटने वाला गिरोह सक्रिय है। हालाकि इस गिरोह के कारनामें की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा भी है लेकिन इन जैसे कई लोग अब भी लोगों को फोन लगाकर चुना लगाने में लगे हुए है।
फोन पर युवक से पे-टीएम का आईडी-पासवर्ड पूछकर आठ हजार की ठगी करने वाले राजस्थान के ठग को रतलाम पुलिस अलवर से गिरफ्तार कर लाई है। थाना दीनदयाल नगर पुलिस की माने तो आरोपी को दूसरा साथी अभी फरार है, जिसके खाते में पीडि़तों के बैंक खाते से निकाली गई राशि का पचास प्रतिशत हिस्सा जाता था। पुलिस अब उसे भी तलाश रही है। पुलिस की माने तो घटना के संबंध में 4 जुलाई को कैलाश चौहन ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी।
ये थी शिकायत
पीडि़त ने बताया था कि उसके मोबाईल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने फ ोन करके पे-टीएम का आईडी पासवर्ड पूछकर उसके खाते से आठ हजार रुपए धोखाधड़ी कर निकाल लिए है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था। इस मामले की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल को मामले की जांच में लगाया था। जिस पर सायबर ने जांच कर आरोपियों का पता लगा लिया।
अलवर में दी दबिश
सायबर टीम को जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन राजस्थान के अलवर में मिली तो टीम दीनदयाल नगर थाना पुलिस के साथ वहां पहुंची और वहां से आरोपी वारिसपुर जिला अलवर निवासी हाकमुद्दीन को पकड़ा। इससे हुई पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि उसका एक दोस्त अनिस पिता कालूखान है जो आमजन के साथ फ्र ाड करके पैसे उसके खाते में डलवा देता था, जिसमें दोनों का पचास प्रतिशत हिस्सा होता था। 4 जुलाई को अनिस ने हाकमुद्दीन से कहा की मैंने एक व्यक्ति के पे-टीएम से रुपए निकाल लिए है। वो तेरे बैंक खाते में डाल देता हूं, हाकमुद्दीन के हां करने पर उसने 3200 रुए उसके रूपये हाकमुद्दीन के बैंक खाते में डाल दिए थे।
छह माह में 54 लाख
पुलिस ने हाकमुद्दीन के बैंक खाते का बीते छह माह का स्टेटमेंट निकलाया तो उसमें 54 लाख 99 हजार 443 रुपए क्रेडिट होना पाए गए। पुलिस ने मामले में हाकमुद्दीन को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दोस्त गोरधन पर्वत निवासी अनिस फरार है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना के एसआई बीडी जोशी, एसआई हिमांषु भार्गव, प्रआर प्रदीप शर्मा, आर. नंदकुमार व सायबर सेल रतलाम से आर. बलराम पाटीदार, विुपल भावसार, मनमोहन शर्मा की भूमिका अहम रही।

ट्रेंडिंग वीडियो