scriptगैंगरेप में एसआईटी बढ़ाएगी जांच का दायरा, महिलाओं के साथ होटल में आने-जाने वाले लोगों से होगी पूछताछ | gang rape in ratlam like nirbhaya case | Patrika News
रतलाम

गैंगरेप में एसआईटी बढ़ाएगी जांच का दायरा, महिलाओं के साथ होटल में आने-जाने वाले लोगों से होगी पूछताछ

अय्यासी के अड्डा बन चुके होटल आशीर्वाद को सील करने के बाद पुलिस की एसआईटी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। एसआईटी इस होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखे उन सभी लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है जिनके साथ महिलाएं होटल के अंदर आते हुए और बाहर जाती हुई दिखीं हैं।

रतलामSep 30, 2019 / 01:27 pm

harinath dwivedi

गैंगरेप में एसआईटी बढ़ाएगी जांच का दायरा, महिलाओं के साथ होटल में आने-जाने वाले लोगों से होगी पूछताछ

गैंगरेप में एसआईटी बढ़ाएगी जांच का दायरा, महिलाओं के साथ होटल में आने-जाने वाले लोगों से होगी पूछताछ

रतलाम. अय्यासी के अड्डा बन चुके होटल आशीर्वाद को सील करने के बाद पुलिस की एसआईटी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। एसआईटी इस होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखे उन सभी लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है जिनके साथ महिलाएं होटल के अंदर आते हुए और बाहर जाती हुई दिखीं हैं। होटल में एक दो घंटे के लिए आने-जाने वाले सभी लोगों से पुलिस पूछताछ की तैयारी कर रही है। आशंका है कि कई सफेदपोश लोग भी सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं। पुलिस के इस कदम से होटल में आने-जाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ। एसआईटी सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर रही है।

दरअसल पिछले दिनों शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल की कक्षा १०वीं की नाबालिग छात्रा से होटल आशीर्वाद में गैंगरेप हुआ था। जिसमें सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें होटल का संचालक भी शामिल है जो नियमों की अनदेखी करके महिलाओं के साथ आने वाले लोगों को बिना जांच-पड़ताल के गलत काम के लिए कमरे उपलब्ध करवाता था।
गैंगरेप में एसआईटी बढ़ाएगी जांच का दायरा, महिलाओं के साथ होटल में आने-जाने वाले लोगों से होगी पूछताछ
इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है, जिसमें गिरीफ्तार आरोपियों का पुलिस ने रिमांड नहीं लिया था। जिसके बाद वकीलों ने कोर्ट में ही धरना देकर विरोध किया था। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजने की मांग लेकर कोर्टरूम में चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त किया गया था। आरोपियों की पेशी वीडियो कांफे्रंसिंग के जरिए हुई। तीनों आरोपियों आबिद अली, इमरान खान और शकील उर्फ फरहान को रिमांड के आदेश हुए थे।
गैंगरेप में एसआईटी बढ़ाएगी जांच का दायरा, महिलाओं के साथ होटल में आने-जाने वाले लोगों से होगी पूछताछ
गैंगरेप के मामले में विवाद बढऩे के बाद जांच के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने एसआईटी गठित कर दी थी। एसआईटी तीन सप्ताह में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सीएसपी के नेतृत्व में गठित की गई एसआईटी में दो टीआई और जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर के अलावा दो अन्य सब इंस्पेक्टर, एक प्रधान आरक्षक, एक आरक्षक के साथ सायबर सेल के आरक्षकों को रखा गया है।

सोशल मीडिया पर भड़ास- गैंगरेप की घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। आरोपियों की पीआर नहीं मांगने पर पुलिस कप्तान सहित अमले पर सवाल खड़े किए गए तो अभिभाषकों के धरना प्रदर्शन को न्याय की जीत बताया गया। लोगों ने लाठीचार्ज और आंसू गैस छोडऩे पर भी कार्रवाई का विरोध किया।

Home / Ratlam / गैंगरेप में एसआईटी बढ़ाएगी जांच का दायरा, महिलाओं के साथ होटल में आने-जाने वाले लोगों से होगी पूछताछ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो