scriptइंफीनिटी अचीवर्स ने तैयार की रेसिंग कार | Enfiniti Achievers prepares the racing car | Patrika News
रतलाम

इंफीनिटी अचीवर्स ने तैयार की रेसिंग कार

बंजली रोड पर हुआ सफल ट्रायल, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट इसके माध्यम से लेंगे कार रेस में भाग

रतलामJul 24, 2017 / 11:26 am

vikram ahirwar

racing car

racing car


रतलाम। शहर के सजृन इंस्टीट्यूट में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों ने एक रेसिंग कार तैयार की है। इंफीनिटी अचीवर्स ग्रुप द्वारा बनाई गई यह कार अगले माह होने वाली कार रेस के लिए पूरी तरह से तैयार है। उक्त कार का सफल ट्रायल इसे तैयार करने वाले ग्रुप ने बंजली में किया। कार को तैयार करने में टीम के सदस्यों को करीब छह माह का समय लगा, दो दिन पहले इसका काम पूरा हुआ है।

गु्रप ने गत वर्ष भी इस तरह की एक रेसिंग कार तैयार की थी, जिसमें कुछ कमियां रह गई थी। उन्हें दूर करते हुए इस बार इनके द्वारा नई डिजाइन की कार को तैयार किया गया है। कार की गति करीब 45 किमी प्रति घंटे की है। पहले ट्रायल के दौरान इसे 33 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर देखा गया है। कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि रेसिंग के दौरान कार छोटे गड्ढे बिना किसी परेशानी के आसानी से सुरक्षित ढ़ंग से पार कर जाएगी।

अगले माह होगी स्पर्धा

आईएसआईई द्वारा आयोजित की जाने वाली स्पर्धा अगस्त में होगी, लेकिन इसकी तारीख व स्थान अभी तय नहीं है। स्पर्धा कोयंबटूर, भोपाल या गुडग़ांव में हो सकती है। स्थान व तारीख कुछ दिन में तय होने के बाद उनके पास इसकी सूचना आएगी। कार को डिजाइन कर तैयार करने में मुख्य रूप से 21 लोगों का ग्रुप शामिल है। इसमें टीम कप्तान आदित्य कौशिक है, जो स्पर्धा कार को चलाएंगे। इनके अतिरिक्त दीपक चौहान, रवि भट्ट, हिमांशु जेतपुरिया, प्रीति चौधरी, भानुप्रिया सहित अन्य सदस्य शामिल है।

गलतियों से ली सीख

गत वर्ष तैयार की गई कार की कमियों को दूर करते हुए इस बार नए तरीके से तैयार किया गया है। पुरानी गलतियों से सीख ली है। इस बार स्पर्धा में जीत हासिल करना है, जिसके लिए टीम पूरी तरह से तैयार है।आदित्य कौशिक, कप्तान, अचीवर्स गु्रप

Home / Ratlam / इंफीनिटी अचीवर्स ने तैयार की रेसिंग कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो