scriptआज है अंगारक चतुर्थी व सर्वार्थसिद्धी योग, इनमे से कोई भी पांच काम किए तो हो जाएंगे मालामाल | do Any five work you will be rich | Patrika News

आज है अंगारक चतुर्थी व सर्वार्थसिद्धी योग, इनमे से कोई भी पांच काम किए तो हो जाएंगे मालामाल

locationरतलामPublished: Apr 08, 2019 08:14:11 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

आज है अंगारक चतुर्थी व सर्वार्थसिद्धी योग, इनमे से कोई भी पांच काम किए तो हो जाएंगे मालामाल

astrology

angarak chaturthi and saravrth siddhi yoga in astrology

रतलाम। भारतीय ज्योतिष में कुल 30 तिथियां दी गई है। इनमे शुरू का एक पखवाड़ा कृष्ण पक्ष का तो दूसरा पखवाड़ा शुक्ल पक्ष का होता है। मंगलवार को अंगारक चतुर्थी है। इसके अलावा सर्वार्थसिद्धी योग भी बन रहा है। आज के दिन भवन, भूमि के साथ नए वाहन को खरीदने से लाभ होगा। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने नक्षत्रलोक में कही। वे अंगारक चतुर्थी के साथ सर्वार्थसिद्धी योग के बारे में बता रहे थे।
astrology
ज्योतिषी जोशी ने बताया कि भारतीय हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष को आने वाली चौथ को संकष्टी गणेश चतुर्थी कहा जाता है। यदि भगवान गणेश की ये चतुर्थी का यह व्रत मंगलवार के दिन पड़ता है, तो इसे अंगारक गणेश चतुर्थी कहते हैं। पुराण में ये मान्यता है कि गणेश जी ने अंगारक(मंगल देव) की कठिन तपस्या से खुश होकर उन्हें ये वरदान दिया था कि चतुर्थी तिथि अगर मंगलवार को पड़े तो उसे अंगारकी चतुर्थी के नाम से जाना जायेगा। इस एक खास दिन पर व्रत करने से पूरे साल भर के चतुर्थी व्रत का फल मिलता है। इस दिन विशेष उपाय करके भगवान गणेश जी को प्रसन्न किया जा सकता है। ये विशेष उपाय करने से गजानंद जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान करते है। इसके अलावा जीवन में आने वाली नित्य समस्याओं को हल करते है।
astrology
ये उपाय करने से होता है बड़ा लाभ
– हर राशि वाले इस दिन व्रतधारी लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
– भक्त पूजा करते समय अपना मुंह पूर्व अथवा उत्तर दिशा की ओर रखें।
-पूजन के समय पांच दुर्वा गणेश जी को अर्पित करें।
-पूजन के वक्त गणेश जी को लाल सिंदूर से तिलक करें।
-पूजन में भौग में तिल से बनी चीजों से गणेश जी को भोग लगाएं।
– पूजन के दौरान गणेश जी को लाल वस्त्र भेंट करें।
– बेहतर हो पूजन में पांच बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
-पूजन के दौरान भगवान को पान सुपारी अर्पित करें।
– इस चतुर्थी का व्रत रखने वाले लोग सायंकाल में संकष्टी गणेश चतुर्थी की कथा पढ़े या सुनें और दूसरो को भी सुनाएं।
astrology
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो